अलीनगर . राज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह कई सड़कों को शिलान्यास शनिवार को करेंगे. उनके साथ कई विधायक व विधान पार्षद भी साथ रहेंगे. इस क्रम में बाड़ा चौक पर पुतइ-हरियठ-मिल्की सड़क का शिलान्यास करने के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभा को संबोधित करंेगे.
बाद में मिर्जापुर में मिर्जापुर-अलीनगर-नरमा- सुपौल मुख्य मार्ग (पीडब्लूडी) का शिलान्यास करेंगे. इसमें स्थानीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी के अलावा राजद विधायक ललित यादव, जदयू विधायक डा. इजहार अहमद, एमएलसी डा. मदन मोहन झा, डा. दिलीप चौधरी एवं मिश्री लाल यादव भी भाग लेंगे.