दरभंगा : डीएमसीएच में मरीजों के लिए एक्स रे कराना टेढ़ी खीर हो गया है. मात्र एक पोर्टेबुल मशीन ही काम कर रहा है. इसकी क्षमता सभी रोगियों का एक्स रे करने लायक नहीं है. लिहाजा पहले दिन से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी.
उल्लेखनीय है कि अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों का एक्स रे जजर्र हो चुके ऑर्था सजर्री भवन के दूसरी मंजिल पर लगे मशीन से किया जाता था. जिला प्रशासन के आदेश पर इस भवन को खाली करा लिया गया व इसमें जाने पर पाबंदी लगा दी गयी. इसके बावजूद कु छ दिनों तक एक्स रे कक्ष में मरीजों की जांच की जाती रही.
इस बीच मंगलवार को फिर से आये भूकंप को देखते हुए बुधवार को एक्स रे टेक्नीशियनों द्वारा अनहोनी की आशंका का हवाला देकर इस भवन में काम करने से असमर्थता जाहिर की गयी. इसको लेकर कर्मियों ने प्रभारी अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इसके तहत गुरुवार से कक्ष के बाहर ताला लगा दिया गया.
आपातकालीन विभाग में ही पोर्टेबुल मशीन से एक्स रे किया जा रहा है. अस्पताल सूत्र कहते हैं कि इस पोर्टेबुल मशीन की क्षमता काफी कम है. इसे आपात काल के लिए ही लगाया गया है. फिलवक्त इसी मशीन पर पूरा लोड आ गया है. हालांकि पहले दिन काफी मरीजों का एक्स रे किये जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस मशीन के सहारे कितने दिनों तक रोगियों को सुविधा प्रदान की जाती है.