17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी स्थानांतरित नहीं करने पर होगी कारवाई

कमतौल . सीडीपीओ के निर्देश के बाबजूद शुक्रवार को करवा-तरियानी पंचायत के रजौन यादव टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 245 सामुदायिक भवन में स्थानांतरित नहीं हो सका़ सहायिका द्वारा अधिकांश बच्चों को सामुदायिक भवन में ले जाया गया, जबकि सेविका द्वारा कुछ बच्चों को दरवाजे पर बिठाकर ही केंद्र स्चालन की खानापूरी की गयी़ इस […]

कमतौल . सीडीपीओ के निर्देश के बाबजूद शुक्रवार को करवा-तरियानी पंचायत के रजौन यादव टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 245 सामुदायिक भवन में स्थानांतरित नहीं हो सका़ सहायिका द्वारा अधिकांश बच्चों को सामुदायिक भवन में ले जाया गया, जबकि सेविका द्वारा कुछ बच्चों को दरवाजे पर बिठाकर ही केंद्र स्चालन की खानापूरी की गयी़ इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ अलका आम्रपाली ने बताया की गुरुवार को जांच के बाद निर्देश दिया गया था़ शुक्रवार को सेविका मिथिलेश देवी के नाम सामुदायिक भवन में केंद्र स्चालन करने को लेकर पत्रांक 173 जारी किया गया है़ सोमवार से सामुदायिक भवन में केंद्र संचालन नहीं होने पर सेविका को चयन मुक्त करने की कारवाई की जाएगी़ बता दें कि सेविका द्वारा मनमाने ढंग से दरवाजे पर केंद्र संचालन करने से ग्रामीण असहमत थे़ केंद्र स्थानांतरित किये जाने को आवेदन दिए जाने पर सेविका पक्ष के लोग आवेदक के साथ मारपीट भी करते थे़ जिसको लेकर थाना में मुकदमा भी दर्ज है़ ग्रामीणों की मानें तो मामले को उलझाने में विभागीय कर्मी भी शामिल थे़ सूत्रों की मानें तो आवेदन को जांच के लिए पर्यवेक्षिका को दिया जाता रहा़ सेविका के इशारे पर पर्यवेक्षिका द्वारा जांच रिपोर्ट में सामुदायिक भवन को अनुपयुक्त करार दिया जाता रहा़ जिसके चलते मामला उलझा हुआ था़ गुरुवार को सीडीपीओ ने जांच में सामुदायिक भवन को उपयुक्त पाया, और केंद्र स्थानांतरित करने का पत्र जारी किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें