31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रेरणा का थाइलैंड के एआइटी में चयन

दरभंगा : मिथिलांचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जिन प्रतिभाशाली बच्चों में लक्ष्य हासिल का जुनून हो तो उनके लिए शरहद की सीमा मायने नहीं रखता. यह सब कुछ समस्तीपुर कल्याणपुर के बरहेता निवासी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया एवं नगर शिक्षिका डॉ कुमारी नीलम की पुत्री प्रेरणा प्रिया ने […]

दरभंगा : मिथिलांचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जिन प्रतिभाशाली बच्चों में लक्ष्य हासिल का जुनून हो तो उनके लिए शरहद की सीमा मायने नहीं रखता. यह सब कुछ समस्तीपुर कल्याणपुर के बरहेता निवासी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया एवं नगर शिक्षिका डॉ कुमारी नीलम की पुत्री प्रेरणा प्रिया ने कर दिखाया है.
अवकाश प्राप्त शिक्षक पुरूषोत्तम प्रसाद देव सरोज की पौत्री को थाइलैंड के एसियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो वर्ष स्नातकोत्तर कोर्स के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति के लिए चयन किया गया है. इस प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में प्रेरणा को नि:शुल्क आवासीय सुविधा भी मिली है. बलभद्रपुर निवासी श्री कन्हैया की पुत्री प्रेरणा की आरंभिक शिक्षा -दीक्षा हॉलीक्रॉस स्कूल एवं जीसस एंड मेरी एकेडमी से हुई.
इसके बाद इलाहाबाद से एग्रीकल्चर में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की. प्रेरणा को उच्च स्तरीय प्रतियोगिता तथा विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर कड़े मूल्यांकन के आधार पर एआइटी छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है. प्रेरणा कहती हैं कि एमटेक की डिग्री थाइलैंड से प्राप्त करने के बाद विदेश में शोध कार्य करने का इरादा रखती हैं. उनके पिता श्री कन्हैया का कहना है कि उनकी पुत्री जिस लक्ष्य को निर्धारित की थी, कड़ी मेहनत के बदौलत उस राह पर अग्रसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें