15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महायज्ञ की तैयारी को ले हुई बैठक

कुशेश्वरस्थान. प्रखंड के बड़गांव गांव में 29 अप्रैल से शुरु होनेवाले श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को मुखिया बादल सिंह क ी अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें यज्ञ मंडल निर्माण, यज्ञ परिसर में 121 विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण आदि की समीक्षा की गयी. साथ ही यज्ञ के दौरान […]

कुशेश्वरस्थान. प्रखंड के बड़गांव गांव में 29 अप्रैल से शुरु होनेवाले श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को मुखिया बादल सिंह क ी अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें यज्ञ मंडल निर्माण, यज्ञ परिसर में 121 विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण आदि की समीक्षा की गयी. साथ ही यज्ञ के दौरान श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा वाचन की व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर सरपंच भोला राय, रामपुरेन्दर सिंह, अरुण राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.राजमिस्त्री व सीमेंट विक्रेताओं की बैठककुशेश्वरस्थान . सतीघाट स्थित मेसर्स चंदन सीमेंट एजेंसी पर राजमिस्त्री एवं सीमेंट विके्र ताआंे का एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि मणिकांत झा ने फीता काटकर किया. इसमें एसीसी सीमेंट कंपनी के अधिकारी श्रीमित कटियार, अक्षय सिंह, राजेश कुमार तथा कुंदन सिंह एजेंसी संचालक बिजलीकांत झा ने सम्मेलन को संबोधित किया. राजमिस्त्री एवं विक्रेताओं को 80 वर्ष पुरानी कं पनी का नंबर एक दर्जा प्राप्त होने की बात कही. साथ ही इसके उपयोग, विधि, टिकाउ तथा भवन निर्माण में कम लागत की जानकारियों से अवगत कराया. इस मौके पर विक्रेता विनोद चौधरी, मणिकांत झा, प्रमोद साह, प्रभात कुमार झा सहित कई अन्य विक्रेता, राजमिस्त्री तथा गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें