दरभंगा . जिले के सभी प्रस्वीकृत मदरसा एवं संस्कृ त विद्यालयों के शिक्षकों का सेवा इतिहास के सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के डीपीओ ओमप्रकाश ने सभी विद्यालयों के प्रबंध समिति के सचिव को निर्देश जारी कर एक सप्ताह के अंदर उपर्युक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.
उन्होेंने आदेश में मदरसा व संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतनादि संबंधी विपत्र में कई प्रविष्टि के उल्लेख नहीं रहने के कारण भुगतान में कठिनाई उत्पन्न हो जाती है. जिसके कारण से शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित रह जाता है. उन्होंने संबंधित विद्यालयों के सचिव एवं प्रधान के हस्ताक्षर से प्रतिवेदन दो प्रतियों में उपलब्ध कराने को कहा है.
उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों से ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. डीपीओ स्थापना ने डीइओ को भी चेतावनी दी है. उनके स्तर पर शिथिलता बरती गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी. कार्यालय आदेश में शिक्षक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, योगदान की तिथि, सेवानिवृति की तिथि, वेतनमान, फरवरी माह का वेतन निर्धारण प्रपत्र एवं विभागीय अनुमति को सेवा इतिहास में शामिल करने को कहा है.