23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है

मधुबनी जज को धमकी मामले के आरोपित ने कहा दरभंगा. मधुबनी के किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी को विभिन्न मोबाइल से धमकी दिये जाने के मामले में उलझे स्थानीय बेंता निवासी जयदेव ब्रांटन ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. सोमवार को जयदेव एसएसपी मनु महाराज के समक्ष […]

मधुबनी जज को धमकी मामले के आरोपित ने कहा दरभंगा. मधुबनी के किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी को विभिन्न मोबाइल से धमकी दिये जाने के मामले में उलझे स्थानीय बेंता निवासी जयदेव ब्रांटन ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. सोमवार को जयदेव एसएसपी मनु महाराज के समक्ष आत्मसमर्पण करने पहुंचा था. हालांकि पुलिस कप्तान के उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं रहने की वजह से आत्मसमर्पण नहीं कर सका. इस दौरान मीडिया से उसने बताया कि वह यहां अनाथ की तरह रह रहा है. उसका बिहार में कोई नहीं है. यहां वह बड़ी उम्मीद के साथ आया था. इस दौरान एक निजी विद्यालय में वह शिक्षक का कार्य कर रहा है. उसका कहना है कि उस विद्यालय की एक शिक्षिका के पति ने उससे बैंक एकाउंट खुलवाने के नाम पर पहले फोटो लिया था, साथ ही सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिये थे. हालांकि जयदेव का कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं दिया जिसपर सीम जारी किया जा सके. दरअसल उसके पास ऐसा कोई प्रमाण पत्र है ही नहीं. इसी बीच विभिन्न मोबाइल नंबरों से मधुबनी के जज को धमकी मिलने लगी. इसमें एक नंबर जयदेव के नाम से जारी होने की बात सामने आयी. इस पर उसको तलाशती हुई मधुबनी पुलिस दरभंगा भी पहुंची. जब जयदेव को यह खबर लगी तो अपना पक्ष रखने के लिए वह एसएसपी कार्यालय सोमवार को पहुंचा. उसका कहना है कि यह मामला उसके नजर में हाइ प्रोफाइल है. उसे साजिश के तहत बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जिसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. अब जयदेव की बात में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही सामने आ पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें