दरभंगाः डीएमसीएच में तीन बच्चों का इलाज चल रहा था. इसमें एक को डिस्चार्ज कर दिया गया. दो बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई है. दरभंगा के सिमरी प्रखंड के हरपुर लदौर गांव में एक 14 महीने के बच्चे व समस्तीपुर का एक बच्च इलाजरत है.
बताया गया कि सिमरी का बच्चा चार महीना पहले दिल्ली से लौटा था. डाक्टरों का कहना है कि डेंगू का मच्छर गांव में ही काटा है. डीएमसीएच के प्राचार्य एसएम सिन्हा ने डेंगू की पुष्टि की.
डेंगू की आशंका को देखते हुए सिविल सजर्न ने जिले भर के सभी पीएचसी में हाई अलर्ट जारी किया है. सीएस ने कहा कि डेंगू के लक्षण की आशंका होते ही मरीज को डीएमसीएच में दाखिल करवायें. इधर, डीएमसीएच के प्रचार्य एसएम सिन्हा ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई. जिसमें सुपरिंटेंडेंट मेडिसीन शिशु रोग विभाग पैथोलोजी व माइक्रोबायोलोजी के भी विभागाध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में विस्तार से डेंगू के संभावित खतरों से निपटने की योजना बनाई गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए मेडिसीन विभाग में छह बेड का अलग से वार्ड बनाया जायेगा. इसमें सभी संसाधन होंगे. प्रिंसिपल ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए वर्तमान में 36 किट उपलब्ध हैं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से और किट भेजने की मांग की है.