दरभंगाः प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है. इसमें सबों की सहभागिता आवश्यक है. यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कहीं. बूंदा-बांदी के बीच सुबह 9.05 मिनट पर ध्वजारोहन करने के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. इस अवसर पर गुब्बारा उड़ाकर उन्होंने समारोह को उत्सवी बना दिया.
लगभग 12 मिनट के संबोधन में प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि इंदिरा आवास, राष्ट्रीय पेंशन योजना, शौचालय, बिजली, पानी और मुख्यमंत्री सड़क योजनाओं समेत दूसरी विकास योजनाओं को जमीन पर हू-ब-हू ग्रामीण के सुदूर इलाकों तक पहुंचावें.
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इसमें रूचि लेने का आहृवान किया. प्रमंडलीय आयुक्त ने भूमिहीन महादलितों को बास के लिए भूमि आवंटन तथा महादलित विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं में और गति लाने का आहृवान किया. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों को तत्परता से निवटावें. कल्याण की योजनाओं की प्रगति में उन्होंने और तेजी लाने का आहृवान किया.
प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी ने कृषि में वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए सुखे के बन रहे आसार पर डीजल अनुदान के वितरण में गति लाने का आहृवान किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस बल गृह रक्षा वाहिणी बीएमपी 13 तथा एनसीसी बालक, बालिका सीनियर डिविजन द्वारा आकर्षक परेड किया गया.
कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभु नाथ झा द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दरभंगा, पुलिस महानिरीक्षक जेएस गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला एवं प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण, संभ्रांत नागरिक, छात्रगण, युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.
दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय, बंदोबस्त कार्यालय एवं होमगार्ड कैम्प में झंडोत्तोलन किया. सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो ने कार्यालय प्रकोष्ठ पर, डीडीसी भरत झा ने विकास भवन पर, पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता ने, वन विभाग में जिला वन प्रसार पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अतिरिक्त लहेरियासराय क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों पर भी झंडोत्तोलन पूरे हर्षोल्लास के साथ हुआ.