23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भास्कर महायज्ञ में बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवित

/रफोटो फारवार्डेड ::::::::कमतौल . मुरैठा गांव में चल रहे सात दिवसीय भाष्कर महायज्ञ के चौथे दिन कई गांव के के बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार संपन्न हुआ़ इस अवसर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में यज्ञशाला में संत देवेंद्र ब्रह्मचारी उर्फ मौनी बाबा के द्वारा बच्चों को विधि विधान से यज्ञोपवित प्रदान किया गया़ मालूम हो […]

/रफोटो फारवार्डेड ::::::::कमतौल . मुरैठा गांव में चल रहे सात दिवसीय भाष्कर महायज्ञ के चौथे दिन कई गांव के के बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार संपन्न हुआ़ इस अवसर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में यज्ञशाला में संत देवेंद्र ब्रह्मचारी उर्फ मौनी बाबा के द्वारा बच्चों को विधि विधान से यज्ञोपवित प्रदान किया गया़ मालूम हो कि यज्ञोपवित ब्राह्मण समाज का एक अहम संस्कार माना जाता है, बढ़ते महंगाई और इस वर्ग के बिगड़ते आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्रह्मर्षि समाज, गायत्री परिवार और मुनि महात्मा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार संपन्न कराया जाता है़ इससे कई परिवार के बच्चों को समय पर संस्कार मिल पाता है, वही परिजनों को आर्थिक नुकसान भी नहीं होता़ रविवार को मुरैठा के सुधीर झा के पुत्र मुकेश,अरुण राय के पुत्र नीकु ,पनिहारा के रामचंद्र सिंह के पुत्र राहुल ,सरिसवपाही के जयशंकर झा के पुत्र मुकुल एवं मुकेश आदि का सामूहिक यज्ञोपवित करवाया गया़ यज्ञोपवित संस्कार के बाद मौनी बाबा ने सभी बच्चों को दीर्घायु होने का आशीष दिया़ बताया की रात्रि में एकादशी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें