दरभंगाः मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में गुरुवार को चंदन कुमार (25) व उसकी गर्भवती पत्नी कामिनी देवी (19) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया. ग्रामीणों ने दोनों को डीएमसीएच में भरती कराया, जहां देर रात कामिनी की मौत हो गयी. वहीं चंदन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में कामिनी के चाचा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी रामसकल ठाकुर ने बेंता ओपी में पुलिस को दिये बयान में कामिनी की सास व देवर कृष्णकुमार चौधरी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही 50 हजार रुपये की मांग ससुरालवालों द्वारा की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर सास व देवर अकसर मारपीट व गाली गलौज करते थे. हालांकि इसका विरोध कामिनी के पति चंदन करते थे. फिर भी सास व देवर कामिनी को प्रताड़ित करते थे. तंग आकर गुरुवार की शाम तीन बजे दोनों पति-पत्नी ने एक साथ सल्फास की गोली खा ली.
यहां बता दें कि अप्रैल 2011 में चंदन ने रमपुरा गांव की कामिनी के साथ प्रेम विवाह रचाया था. इधर, एक दूसरे घटनाक्रम में पटोरी गांव के ही 65 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक गुणोश्वर चौधरी ने शुक्रवार को दिन के 12 बजे पारिवारिक विवाद के कारण जहर (सल्फास) खा लिया. परिजनों ने चौधरी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.