आठ टीमें लेंगी भाग, फाइनल 3 मार्च को फोटो संख्या- 16परिचय- टूर्नामेंट को ले डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में तैयार हो रहा पंडाल दरभंगा. खबरों से खेलने वाले पत्रकारों को बैट-बॉल के साथ खेलते देखने का इंतजार कर रहे लोगों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. दिन-रात खबरों के पीछे भागते नजर आने वाले गेंद के पीछे दौड़ते दिखेंगे. 22 फरवरी से प्रमंडल स्तरीय मीडिया कप का आयोजन होगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे. मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव गुंजन कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं. इसमें स्थानीय सात टीमों के अलावा समस्तीपुर की एक मेहमान टीम होगी. इसमें भवानी प्रोपर्टीज प्रायोजित प्रभात खबर के अलावा गत वर्ष की चैंपियन लोकल इलेक्ट्रॉनिक एकादश, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एकादश, दैनिक जागरण, प्रिंट मीडिया एकादश, सहारा एकादश, आकाशवाणी एलेवन व समस्तीपुर प्रेस एलेवन की टीम शामिल हैं. उद्घाटन मैच प्रभात खबर व समस्तीपुर एकादश के बीच खेला जायेगा. 20-20 ओवरों के मैच बीसीसीआइ नियम के तहत खेले जायेंगे. उद्घाटन सुबह 9.30 बजे होगा. इसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा मुख्य अतिथि होंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में महापौर गौड़ी पासवान व नगर आयुक्त महेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे. सेमीफाइनल में पुल ए व पुल बी की दो श्रेष्ठ टीमें पहुंचेंगी. एक मार्च को दोनों सेमीफाइनल खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला तीन मार्च को होगा. विगत साल की तरह इसका भी आकाशवाणी दरभंगा से सीधा प्रसारण किया जायेगा.
प्रमंडलीय मीडिया कप का उद्घाटन कल
आठ टीमें लेंगी भाग, फाइनल 3 मार्च को फोटो संख्या- 16परिचय- टूर्नामेंट को ले डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में तैयार हो रहा पंडाल दरभंगा. खबरों से खेलने वाले पत्रकारों को बैट-बॉल के साथ खेलते देखने का इंतजार कर रहे लोगों की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. दिन-रात खबरों के पीछे भागते नजर आने वाले गेंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement