डीएवी के 23 जिलों के 57 शिक्षक शामिलदरभंगा. डीएवी के मुजफ्फरपुर जोन के 23 स्कूलों के शिक्षकों को नन्हें-मुन्हें बच्चों को पढ़ाने के गुर सिखाये गये. चूनाभट्ठी स्थित डीएवी में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्री प्राइमरी स्कूल टीचर को पढ़ाने के टिप्स दिये गये. जोन के 57 शिक्षकों को इन स्कूलों के नन्हें-मुन्हें बच्चों को बाल केंद्रित शिक्षा मुताबिक कई उपायों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में डीएवी प्री प्राइमरी के प्राचार्या सविता, लखीसराय के सीमा सिंह एवं समस्तीपुर के प्राचार्य ने कार्यशाला में प्रशिक्षु शिक्षकों को खेल-खेल में शिक्षा के कई उपायों के बारे में जानकारी दिये. बीबीएसइ के सीसीइ के तहत मूल्यांकन के लिए बच्चों को तैयार करने पर भी चर्चा हुई. बाल केंद्रित शिक्षा में गतिविधि आधारित कार्यक्रमों के महत्व को बताते हुए प्रशिक्षकों ने इसे आवश्यक बताया. कार्यशाला में शिक्षकों से समूह कार्य कराकर बच्चों को छोटे-छोटे समूह में पढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनायी गयी. विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने आपस में अपने अपने विद्यालय के अनुभवों को रखा तथा इसके आधार पर उपचारात्मक शिक्षा पर विचार-विमर्श हुई. वहीं बीच-बीच में प्रशिक्षकों ने बेहतर शिक्षा पद्धति के टिप्स भी देते रहे.
शिक्षकों ने सीखे नन्हें-मुन्नों को पढ़ाने के गुर
डीएवी के 23 जिलों के 57 शिक्षक शामिलदरभंगा. डीएवी के मुजफ्फरपुर जोन के 23 स्कूलों के शिक्षकों को नन्हें-मुन्हें बच्चों को पढ़ाने के गुर सिखाये गये. चूनाभट्ठी स्थित डीएवी में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्री प्राइमरी स्कूल टीचर को पढ़ाने के टिप्स दिये गये. जोन के 57 शिक्षकों को इन स्कूलों के नन्हें-मुन्हें बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement