दरभंगा. कमतौल को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने आवेदन भेजा है. भेजे आवेदन में कहा गया है कि कमतौल को अनुमंडल बनाये जाने की संभावनाएं मौजूद है. केवटी, सिंहवाड़ा व जाले इससे जुड़े तीन पुराने प्रखंड हैं. यहां शिक्षा के लिए संबंधन प्राप्त इंटर महाविद्यालय, प्लस टू हाई स्कू ल, चार मध्य व तीन प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ आधा दर्जन से अधिक निजी विद्यालय हैं. विजय शंकर पांडेय, अवनीश कुमार ठाकुर, शशि कुमार वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र मंे कहा है कि यातायात सुविधा मेंं यहां दरभंगा सीतामढ़ी रेलमार्ग स्थित है. जहां सभी मेल एक्सप्रेस गाडि़योंं का ठहराव भी है. मब्बी से एसएच 75 द्वारा कमतौल होकर सीधे नेपाल के मधवापुर होकर सड़क मार्ग जुड़ा है. वायु सेना स्टेशन के लिए यह मार्ग काफी सुलभ है. पर्यटन के क्षेत्र मेें रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दक्षिण में रामायण सर्कि ट से जुड़े अहल्या स्थान है. जबकि पांच किलोमीटर पश्चिम में न्याय शास्त्र के जनक महर्षि गौतम का आश्रम है. इसके अलावा कई और भी दर्शनीय स्थल है. व्यवसाय के क्षेत्र में यहां काफी विकसित बाजार है. अंग्रेजों के जमाने से यहां अवर निबंधन कार्यालय है, वाटर वेज, पुलिस अंचल कार्यालय, कई बैंक, व अन्य सरकारी संस्थान मौजूद है. ऐसे में कमतौल को अनुमंडल का दर्जा मिलना न्यायसंगत है.
कमतौल को अनुमंडल बनाने की मांग
दरभंगा. कमतौल को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने आवेदन भेजा है. भेजे आवेदन में कहा गया है कि कमतौल को अनुमंडल बनाये जाने की संभावनाएं मौजूद है. केवटी, सिंहवाड़ा व जाले इससे जुड़े तीन पुराने प्रखंड हैं. यहां शिक्षा के लिए संबंधन प्राप्त इंटर महाविद्यालय, प्लस टू हाई स्कू ल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement