फोटो-15परिचय-दुकान का टुटा हुआ दरवाजादरभंगा. बेंता ओपी थाना क्षेत्र के बेंता चौक स्थित जय माता दी मेडिकल स्टोर नामक दुकान का दरवाजा चोरों ने तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात चार-पांच चोरों ने मेडिकल स्टोर में चोरी की नीयत से स्टोर का दरवाजा जड़ से ही उखाड़ दिया. वहीं चोरों ने दुकान में घुस कर चोरी का प्रयास करने लगे. इसी बीच स्थानीय निवासी एक महिला ने तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो उसने देखा की चार पांच युवक दवा दुकान का दरवाजा तोड़ कर उसमे घुसने का प्रयास कर रहे हैं. महिला ने शोर मचा कर आस पास के लोगों को जगा दिया. लोगों की आवाज सुन सभी चोर वहां से फ रार हो गये. बुधवार की सुबह दुकान मालिक शंभु कुमार को इस घटना की जानकारी मिली वे तुरंत अपने दुकान पर आ के दुकान में रखे सामान की जांच की तो पता चला कि उनकी सभी संपत्ति यथा स्थित सुरक्षित थी. दुकान का दरवाजा जड़ से उखड़ा था. इस संबंध में श्री कुमार ने बेंता ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
चोरों ने तोड़ा दवा दुकान का दरवाजा
फोटो-15परिचय-दुकान का टुटा हुआ दरवाजादरभंगा. बेंता ओपी थाना क्षेत्र के बेंता चौक स्थित जय माता दी मेडिकल स्टोर नामक दुकान का दरवाजा चोरों ने तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात चार-पांच चोरों ने मेडिकल स्टोर में चोरी की नीयत से स्टोर का दरवाजा जड़ से ही उखाड़ दिया. वहीं चोरों ने दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement