22 करोड़ से बनेंगी नप की सड़कें फोटो- फारवर्डपरिचय – नगर परिषद के पौड़ी गांव मे पार्टी सदस्यता अभियान में भाग लेते विधायक बेनीपुर . नगर भाजपा की बैठक बुधवार की पौड़ी में नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र की अध्यक्षता में हुई. सदस्यता प्रभारी रामपदारथ ठाकुर ने नगर क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक बूथ पर एक सौ प्राथमिक सदस्या बनाने का आह्वान किया. विधायक ने आगामी 18 जनवरी को जिला कार्य-समिति की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आगमन पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को भाग लेने का भी आह्वान किया. विधायक श्री ठाकु र ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 22 सड़कों के निर्माण शीघ्र पारंभ करने के लिए सचिव नगर विकास पटना से स्वीकृति प्राप्त कर प्राक्कलन तैयार करने के लिए डुडा के कार्यपालक के अभियंता को दिया गया है. वहीं चौगमा के जगदीश चौधरी के घर से गहवर स्थान तक के सड़क का उद्घाटन तथा शिव मंदिर से चौगमा तक सड़क का शिलान्यास शीघ्र किया जायगा. जिला कार्य समिति सदस्य सोनू ठाकु र, मंडल अध्यक्ष मायानंद झा, सह संघटन प्रभारी विपीन कुमार झा, नगर मंत्री राजीव झा,, चंदन ठाकुर, विमलेंदु चौधरी, उदन झा, रामलोचन साहु, उमेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सभी बूथों पर बनावे सौं सदस्य : गोपाल
22 करोड़ से बनेंगी नप की सड़कें फोटो- फारवर्डपरिचय – नगर परिषद के पौड़ी गांव मे पार्टी सदस्यता अभियान में भाग लेते विधायक बेनीपुर . नगर भाजपा की बैठक बुधवार की पौड़ी में नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र की अध्यक्षता में हुई. सदस्यता प्रभारी रामपदारथ ठाकुर ने नगर क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement