17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसडब्ल्यू ने किया छात्रावासों का निरीक्षण

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. केपी सिन्हा ने गुरुवार को पीजी छात्रावासों के अधीक्षक व वार्डनों के साथ बैठक कर छात्रावासों की यथास्थिति की जानकारी ली. इसके बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष ने छात्रावास अधीक्षक ों व कार्यपालक अभियंता के साथ कोसी, गंडक एवं बागमती छात्रावासों का मुआयना भी किया. डा. […]

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. केपी सिन्हा ने गुरुवार को पीजी छात्रावासों के अधीक्षक व वार्डनों के साथ बैठक कर छात्रावासों की यथास्थिति की जानकारी ली. इसके बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष ने छात्रावास अधीक्षक ों व कार्यपालक अभियंता के साथ कोसी, गंडक एवं बागमती छात्रावासों का मुआयना भी किया. डा. सिन्हा ने बताया कि बागमती छात्रावास का भवन तैयार है पर शौचालय के दरवाजे कमजोर बने है. छात्रावास के क्रियान्वयन से पूर्व इसे दुरुस्त करने का निर्देश अभियंता को दिया गया है. वहीं कोसी व गंडक छात्रावासों के छात्रों से मिलकर डीएसडब्ल्यू ने उनकी समस्याएं भी सुनी और निदान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया. साथ ही छात्रावासों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों से शीघ्र छात्रावास को मुक्त करने क ी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अवैध छात्र छात्रावास खाली नहीं करते तो प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें