कुशेश्वरस्थान . नंद किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मत्स्य एवं पशुसंसाधन सह प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार का आयोजन कर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं चलायी जा रही योजनाओं को पहुंचाने के मकसद से किया गया है. सरकार का संकल्प है कि हम हर व्यक्ति तक जायेंगे. उनकी पीड़ा को सुनेंगे और उसे दूर करेंगे. जिला बीस सूत्री की बैठक भी इसलिए यहां पर रखी गयी. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में जो भी आवेदन पड़े हैं. उसे एक महीने के अंदर निबटारा कराया जायेगा. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे तत्परता से आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 10 पंचायत में अब तक बिजली नहीं पहुंचने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 तक सभी राजस्व गांवों में बिजली पहुुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सर्वे भी करा लिया गया है. निश्चित बिजली पहुंचायी जायेगी. मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया मदरसा का निरीक्षणकुशेश्वरस्थान . विधायक शशिभूषण हजारी समेत अन्य सदस्यों के द्वारा जोर शोर से बीस सूत्री की बैठक में प्रखंड के मदरसा इसलामिया गौड़ा को मान्यता देने से संबंधित मुद्दे पर प्रभारी मंत्री श्री सहनी ने विधायकों, सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ मदरसा पर पहुंचकर जायजा लिया. जायजा लेने के बाद मंत्री ने कहा कि हर हाल में इस मदरसा को मान्यता दिलाने के लिए सरकार के पास अनुशंसा भेजी जायेगी. उनके साथ विधायक इजहार अहमद, शशिभूषण हजारी, विधान पार्षद दिलीप चौधरी के अलावा मदरसा के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य मौजूद थे.
जनता दरबार में मिले आवेदनों पर एक माह के अंदर होगी कार्रवाई : मंत्री
कुशेश्वरस्थान . नंद किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मत्स्य एवं पशुसंसाधन सह प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार का आयोजन कर सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं चलायी जा रही योजनाओं को पहुंचाने के मकसद से किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement