28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी गाड़ी लेट, यात्रियों ने किया हंगामा

दरभंगा : सवारी गाड़ी लेट होने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने मंगलवार की रात दरभंगा जंकशन पर जमकर हंगामा किया. यात्री प्राय: नित्य इस गाड़ी के लेट खोले जाने से गुस्साये हुए थे. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी की ओर जानेवाली 55507 सवारी गाड़ी मंगलवार की शाम करीब 7 बजे जंकशन पहुंची. इसके बाद शंटिंग के […]

दरभंगा : सवारी गाड़ी लेट होने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने मंगलवार की रात दरभंगा जंकशन पर जमकर हंगामा किया. यात्री प्राय: नित्य इस गाड़ी के लेट खोले जाने से गुस्साये हुए थे. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी की ओर जानेवाली 55507 सवारी गाड़ी मंगलवार की शाम करीब 7 बजे जंकशन पहुंची. इसके बाद शंटिंग के फेर मंे यह करीब दो घंटे तक वापस प्रस्थान नहीं कर सकी. इस भीषण ठंड में शाम से ही ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. बताया जाता है कि रात लगभग 9.30 बजे इस ट्रेन के लिए सिगनल दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. एएसएम कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की. यात्री डीआरएम को बुलाये जाने के बाद ही गाड़ी खुलनेे देने पर अड़ गये. तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गयी. इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने समझाने का काफी प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद यात्री माने. सनद रहे कि रेलवे ने रक्सौल से आनेवाली 55510 को ही वापस भेजने का नियम बना दिया है. यह ट्रेन प्राय: रोज लेट आती है. इस गाड़ी से डेली पैसेंजर अधिक चलते हैं. इससे पूर्व भी कई बार हंगामा हो चुका है, बावजूद महकमा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें