20 पैकेट नेपाली गुटखा जब्तमनीगाछी. मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बरती गयी चौकसी के कारण सकरी जंकशन से 20 पैकेट नेपाली गुटखा के साथ बहेड़ा निवासी सूरज कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ गौड़ी शंकर पांडेय ने बताया कि गुटखा की कीमत सात हजार रुपये होगी. वारंटी गिरफ्तारदरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बीती रात छापेमारी कर थाना क्षेत्र किलाघाट सेनापत मुहल्ला निवासी स्व मो नसीर के पुत्र मो शहनवाज हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 21 पाउच देशी शराब के साथ विक्रेता धरायासदर. सोनकी ओपी पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी में 21 पाउच देशी शराब के साथ अवैध विक्रेता को पकड़ लिया. अवैध कारोबारी जफरा निवासी स्व तेजनारायण लाल देव का पुत्र विशुन लाल देव बताया गया है. ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि बरामद दारू सहित धरये अवैध विक्रेता को उत्पाद अधीक्षक के यहां सौंप दिया गया है. जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सभामनीगाछी. बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ दरभ्ंागा की ओर से मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ आमसभा की. जिला मंत्री सह राज्य संयुक्त मंत्री अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर खेद प्रकट किया. वक्ताओं ने तत्काल चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन झा से उन्हें विरमित करने की मांग की. साथ ही उनके द्वारा बरती गयी अनियमितता की जांच 72 घंटों में करने की भी मांग की गयी. आमसभा में दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अपडेट की खबरें ::::::::::::::::::
20 पैकेट नेपाली गुटखा जब्तमनीगाछी. मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर बरती गयी चौकसी के कारण सकरी जंकशन से 20 पैकेट नेपाली गुटखा के साथ बहेड़ा निवासी सूरज कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ गौड़ी शंकर पांडेय ने बताया कि गुटखा की कीमत सात हजार रुपये होगी. वारंटी गिरफ्तारदरभंगा. नगर थाना की पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement