दरभंगा : ओंकार उच्च विद्यालय बिरौल के प्लेटिनम जुबली वर्षगांठ में बेनीपुर भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुर के कथित अपमान पर जदयू ने पलटवार किया है. जिलाध्यक्ष सुनील भारती व जिला प्रवक्ता डॉ अंजीत कुमार चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी के लोग भ्रमजाल फैला रहे हैं.
इस मामले को तूल देने की राजनीति की जा रही है. यह कोई विवाद का विषय ही नहीं है. भाजपा के लोग हमेशा विवाद बनाने के लिए विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. बिहार सरकार के तीव्र विकास गति का सेहरा विधायक अपने ऊपर लेने के लिए भ्रमित कर रहे हैं.
वहीं जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बैठक कर कहा कि सिर्फ भाषण नहीं दिये जाने को लेकर इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है. सनद रहे कि वर्षगांठ समारोह में विधायक श्री ठाकुर को भाषण देने का अवसर नहीं दिया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अन्य लोगों को बुलवाया गया, जबकि श्री ठाकुर को अवसर नहीं दिया गया. यह अपमानजनक है.