दरभंगा : लनामिवि के वीसी के आवासीय परिसर में बिहार सीइटी बीएड के नोडल कार्यालय का उद्घाटन के मौके पर बताया गया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि 29 मार्च है. 28 जून तक नामांकन एवं एक जुलाई से वर्गारंभ करना है.
आवेदकों को चार चरण में आवेदन करना है. प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन, द्वितीय चरण में व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण, तृतीय चरण में सेंटर का चुनाव तथा चतुर्थ चरण में परीक्षा शुल्क का भुगतान कर प्रिंट आउट लेना है. परीक्षा 120 अंकों की होगी. इसमें अनारक्षित कोटि के छात्रों को 35 तथा आरक्षित कोटि के छात्रों के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे.