Advertisement
दरभंगा : विकास की दौड़ में विश्व विनाश के कगार पर : हरिवंश
दरभंगा : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आर्थिक विकास की दौड़ में विश्व विनाश के कगार पर खड़ा है. वह सोमवार को लनामिवि के नरगौना परिसर स्थित जुबिली हॉल में इसमाद फाउंडेशन द्वारा विष्णु कांत झा स्मृति आचार्य रमानाथ झा हेरिटेज सीरीज के अंतिम व्याख्यान में ‘गांधी ही विकल्प’ विषय पर बोल रहे […]
दरभंगा : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आर्थिक विकास की दौड़ में विश्व विनाश के कगार पर खड़ा है. वह सोमवार को लनामिवि के नरगौना परिसर स्थित जुबिली हॉल में इसमाद फाउंडेशन द्वारा विष्णु कांत झा स्मृति आचार्य रमानाथ झा हेरिटेज सीरीज के अंतिम व्याख्यान में ‘गांधी ही विकल्प’ विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के साथ ही भौतिक सुख-सुविधा बढ़ती जा रही है.
ग्लोबलाइजेशन के दौर में खतरे भी ग्लोबल होते जा रहे हैं. पहले दुनिया विचारों से चलती थी अब टेक्नोलॉजी से चल रही है. औद्योगिक क्रांति के बाद ग्लोबल वार्मिंग के कारण बाढ़, भूकंप, ग्लेशियर का पिघलना, पीने का पानी, स्वच्छ हवा आदि की कमी जैसी समस्या से लोग जूझ रहे हैं. समस्या इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि अगली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रख पाना चुनौती बनती जा रही है. कार्बन को कम नहीं किया गया, तो दुनिया तबाह हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement