सदर : एनएच 57 के मब्बी पुल पर शनिवार की देर शाम पुल के रेलिंग से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा सवार बुरी तरह घायल हो गया. मृतक सिंहवाड़ा थाना के रामपुरा कुमरपट्टी गांव निवासी जोगेश सदा का 22 वर्षीय पुत्र सुधीर सदा बताया गया है. वहीं उसी गांव के परवंश सदा के पुत्र मनोज सदा का डीएमसीएच में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
दोनों युवक बाइक से दरभंगा की तरफ से गांव लौट रहा था. इसी बीच मब्बी पुल पर तेजगति के कारण बाइक पुल के रेलिंग से टकरा गयी. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने लाश को पोस्टमार्टम व घायल युवक को इलाज के लिये डीएमसीएच भेजा. दोनों के घर वालों को पुलिस ने हादसे की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन दरभंगा पहुंच गये. ओपी अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि रविवार को लाश परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं घायल का इलाज चल रहा है. बताया कि उसकी हालत गंभीर है.