21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल ऑडिट के लिए दिल्ली से आ रही टीम, कहिए तो रुकवा दूं

जालसाज ने शीशो पश्चिमी के मुखिया को की ठगने की कोशिश जांच रुकवाने के नाम पर खाता में पैसा ट्रांसफर करने को कहा दो बैंक एकाउंट नंबर भी दिये, मुखिया ने बीडीओ से की जांच कर कार्रवाई की मांग सदर : ठगी का शिकार होने से शीशो पश्चिमी के मुखिया बच गये. इसे लेकर मंगलवार […]

जालसाज ने शीशो पश्चिमी के मुखिया को की ठगने की कोशिश

जांच रुकवाने के नाम पर खाता में पैसा ट्रांसफर करने को कहा
दो बैंक एकाउंट नंबर भी दिये, मुखिया ने बीडीओ से की जांच कर कार्रवाई की मांग
सदर : ठगी का शिकार होने से शीशो पश्चिमी के मुखिया बच गये. इसे लेकर मंगलवार को मुखिया ने बीडीओ रवि सिन्हा को आवेदन सौंपकर शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर 7595943826 से फोन आया. पूछा कि आप मुखिया शमसे आलम खां बोल रहे हैं.
आपके पंचायत में दिल्ली से एक टीम सोशल ऑडिट के लिए जा रही है. अगर आप चाहेंगे तो मैं रुकवा दूंगा. मुखिया ने कहा कि टीम आ रही है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. अभी तक बहुत टीम आयी है और उनको आना है तो आने दीजिये. फिर कहा गया कि अगर आप चाहेंगे तो सात निश्चय की सेन्ट्रल टीम आपके यहां नहीं जायेगी.
आपको मैं अपना एकाउंट नंबर देता हूं. इसमें आप कुछ पैसा लगा दीजिए. फाईल रूकवा दूंगा. उन्होंने सीतन गंजू खाता संख्या 38282351376, आइएफएससी कोड-एसबीआइएन 00014343 एवं पंकज कुमार खाता संख्या 20425102660, आइएफएससी कोड एसबीआइएन 0004896 बताया है. मुखिया श्री खां ने बीडीओ से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें