दरभंगा : स्वच्छ भारत मिश्न के तहत शहरी क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने स्वपन पूरा करने पर ग्रहण लगा रहे हठी लाभार्थी के विरुद्ध निगम प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करने का मन बना लिया है. ऐसे शौचालय विहिन करीब 850 लाभूक जिन्होंने अधूरा निर्माण छोड़ दिया है या फिर कार्य शुरु ही नहीं किया है. इसमें निर्माण कार्य शुरु नहीं करने वाले की संख्या करीब चार सौ बतायी जा रही है.
Advertisement
इस महीने तक शौचालय के शत-प्रतिशत निर्माण का लक्ष्य
दरभंगा : स्वच्छ भारत मिश्न के तहत शहरी क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने स्वपन पूरा करने पर ग्रहण लगा रहे हठी लाभार्थी के विरुद्ध निगम प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करने का मन बना लिया है. ऐसे शौचालय विहिन करीब 850 लाभूक जिन्होंने अधूरा निर्माण छोड़ दिया है या फिर कार्य शुरु ही नहीं किया है. […]
सात निश्चय योजना अंर्तगत शौचालय निर्माण-घर का सम्मान के तहत विभाग ने चालू माह में लंबित शौचालय का काम पूरा कर ओडीएफ के लिये प्रस्ताव देने को कहा है. इसे लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले पर विधिक कार्रवाई करने के लिये नगर आयुक्त डॉ रवीन्द्र नाथ ने शनिवार को छह सदस्यी दल का गठन किया है.
गठित दल में ये शामिल : लंबित शौचालय का निर्माण पुरा करवाने व निर्माण नहीं करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये प्रस्ताव देने के लिये छह दल का गठन किया गया है. इसमें वार्ड 12-15 तक उपनगर आयुक्त कमलनाथ , साहिल कुमार, 20-24 वार्डो के लिये नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा व रवि कुमार, 31-35 में एइ सउद आलम, शिवकुमार यादव, एक से छह में नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, चंदन कुमार वार्ड 7-10 के लिये जेइ उदयनाथ झा व चंदन कुमार, 38-41 के लिये जेइ अनिल कुमार चौधरी, रमित कुमार, वार्ड 42, 46 एवं 48 के लिये जेइ संजय शरण सिंह तथा राजन कुमार झा का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement