उज्ज्वला योजना के तहत 6612 लोगों को मिला लाभ
Advertisement
हर माह की 10 तारीख तक मिल जायेगा उपभोक्ताओं को राशन
उज्ज्वला योजना के तहत 6612 लोगों को मिला लाभ 24884 राशन कार्ड तैयार कर कराया जा रहा वितरण दरभंगा : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक से अनुपस्थित गैस एजेंसी प्रबंधक एवं एफसीआई प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएसओ अजय कुमार को डीएम […]
24884 राशन कार्ड तैयार कर कराया जा रहा वितरण
दरभंगा : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक से अनुपस्थित गैस एजेंसी प्रबंधक एवं एफसीआई प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएसओ अजय कुमार को डीएम ने दिया. डीएसओ श्री कुमार ने बैठक के दौरान आपूर्ति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया. महादलित समग्र उत्थान योजना के तहत 2708 परिवारों का चयन अलग-अलग टोले मोहल्ले व सुदूर इलाकों से किया गया है. इन इलाकों से 219 आवेदन राशन कार्ड के लिए प्राप्त हुआ है.
इसमें 46 राशन कार्ड निर्गत कर दिया गया है. डीएम डॉ एसएम ने एमओ को निर्देश दिया कि जिन परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, उन परिवारों से आवेदन लेकर राशन कार्ड निर्गत करें. बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि उज्जवला गैस योजना के तहत 7174 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 6612 आवेदन स्वीकृत कर योजना का लाभ दे दिया गया हैं.मात्र एक स्वीकृत आवेदन पेंडिंग है. 561 आवेदकों को लाभ के योग्य नहीं पाया गया.
राशन कार्ड के 12801 अपात्र लाभुक चिह्नित : तीनों अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर डीएसओ श्री कुमार ने बताया कि पीएचएच एवं अंत्योदय राशन कार्ड का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसके तहत अब तक 12801 अपात्र लाभुकों कोचिन्हित कर लिया गया है.
11081 राशन कार्ड रद्द कर 86.56 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है. राशन कार्ड का आकड़ाउपलब्ध कराते हुए जानकारी दी गयी कि जिला में राशन कार्ड कासत्यापन चल रहा है. 57808 नया राशन कार्ड के लिए तीनों अनुमंडल से आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत किया गया है. अब तक 38358 राशन कार्ड तैयार हो चुका है. इसमें 24884
राशन कार्ड तैयार कर तीनों अनुमंडल में वितरित कराया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के तहत उठाव एवं वितरण का कार्य चल रहा है. डीएम डॉ एसएम ने एमओ को निर्देश दिया कि हर महीने की 10 तारीख तक उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में एसएससी प्रबंधक अभिनव भास्कर सहित सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, एमओ व किरासन तेल थोक विक्रेता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement