22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीने के पानी पर लाले, सप्लाई वाटर से हो रहा खेतों में पटवन

पाइप के बीच में पानी रोक करते हैं सिंचाई, टेप नहीं रहने के कारण भी जगह-जगह बहता रहता है पानी मनीगाछी : पेयजल आपूर्ति के लिए राजे पश्चिम में 60 हजार लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया गया है. इससे लगभग 600 से 700 परिवार लाभान्वित होते हैं, परंतु गत कुछ दिनों से पानी का दुरुपयोग […]

पाइप के बीच में पानी रोक करते हैं सिंचाई, टेप नहीं रहने के कारण भी जगह-जगह बहता रहता है पानी

मनीगाछी : पेयजल आपूर्ति के लिए राजे पश्चिम में 60 हजार लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया गया है. इससे लगभग 600 से 700 परिवार लाभान्वित होते हैं, परंतु गत कुछ दिनों से पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस भीषण गरमी में पीने के स्वच्छ पानी के लिए लोग भटक रहे हैं, वहीं जलमीनार से आपूर्ति की जा रही पेयजल का उपयोग या तो सब्जी पटवन के लिए किया जा रहा है, अथवा पीएचइडी विभाग द्वारा जगह-जगह लगाये गये बिना टेप के स्टैंड पोस्ट से लगातार बह रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. इस कारण राजे गोठ के सैंकड़ों उपभोक्ता पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.

लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी, परंतु विभाग कान में रुई देकर सोया हुआ है. राजे गोठ के उपभोक्ता योगेंद्र झा, जुगल झा, जय नारायण झा, कमल नाथ मिश्र, मोहन झा, ललन मिश्र सहित कई अन्य ने बताया कि पाइप लाइन को बीच में बाधित कर खेतों व तालाब में पानी पटवन कराया जा रहा है. वहीं स्टैंड पोस्ट में टेप नहीं लगने के कारण अनवरत पानी बहता रहता है. इस कारण पेयजल की गंभीर संकट उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में स्थानीय ऑपरेटर भोगेंद्र कामति ने बताया कि बीच-बीच में दमकल का पाइप लगाकर लोग खेत पटाते हैं. मना करने पर भी वह नहीं मानते. वहीं जेइ कृष्ण कुमार ने बीच में होने वाली रूकावट की जांच कर ठीक कराने तथा पैसा आने के बाद स्टैंड पोस्ट में टेप लगा देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें