10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटने से खलासी की मौत हो

सदर : एनएच 57 पर मौलागंज जमाचक गांव के निकट बुधवार की अहले सुबह ट्रैक्टर पलटने से खलासी की मौत हो गयी. चालक फरार हो गया. मृतक मब्बी ओपी के चक्का गांव निवासी रामकिशुन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान बताया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर वापस शिवधारा लौट रहा […]

सदर : एनएच 57 पर मौलागंज जमाचक गांव के निकट बुधवार की अहले सुबह ट्रैक्टर पलटने से खलासी की मौत हो गयी. चालक फरार हो गया. मृतक मब्बी ओपी के चक्का गांव निवासी रामकिशुन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन पासवान बताया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बालू गिराकर वापस शिवधारा लौट रहा था. खलासी कुंदन भी वाहन पर बैठा था. इसी बीच मौलागंज के निकट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मारते हुए 10 फीट नीचे गड्ढे में चला गया. इसमें वाहन पर बैठे कुंदन की दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, चालक वाहन छोड़ भाग निकला. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.

जानकारी मिलते ही विवि थानाध्यक्ष अजय कुमार झा एवं मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. घटनास्थल दोनों थाना की सीमा पर था, लेकिन विवि थाना के अधीन रहने को लेकर श्री झा ने लाश को कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना सदर बीडीओ को भी दी गयी. वहीं स्थानीय कामाख्या सिंह, पूर्व पार्षद रामचंद्र महथा,

हीरा सिंह आदि दर्जनभर लोग पुलिस की मदद में जुटे रहे. बीडीओ रवि सिन्हा ने स्थल पर पहुंच कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक मृतक के पिता रामकिशुन पासवान को उपलब्ध कराया. इधर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. विवि थानाध्यक्ष ने क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया एवं मब्बी ओपी के हवाले कर दिया. ट्रैक्टर (बीआर 7 के 9691) गेहुंमी के कन्हैया इंटर प्राइजेज बालू गद्दी का बताया जा रहा है. दोपहर बाद लाश अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें