Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी के प्रति रेलवे संजीदा, समय से चली ट्रेन
दरभंगा : एक समय था, जब स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के समपार फाटक से गुजरने पर लोग अपनी घड़ी मिलाया करते थे. रेलवे बोर्ड इसकी मॉनीटरिंग किया करता था. जब से बोर्ड ने इसके परिचालन का जिम्मा अपने से हटा दिया, इसकी स्थिति बदतर होती चली गयी. इस बीच में इस ट्रेन की छवि इतनी खराब […]
दरभंगा : एक समय था, जब स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के समपार फाटक से गुजरने पर लोग अपनी घड़ी मिलाया करते थे. रेलवे बोर्ड इसकी मॉनीटरिंग किया करता था. जब से बोर्ड ने इसके परिचालन का जिम्मा अपने से हटा दिया, इसकी स्थिति बदतर होती चली गयी. इस बीच में इस ट्रेन की छवि इतनी खराब हो गयी कि स्टेशन पर ट्रेन देख उसमें सवार होने से पहले यात्री यह पूछ लिया करते थे कि यह गाड़ी किस डेट की जा रही है. कारण 23 घंटे तक लेट से इसका परिचालन आम हो गया था.
इस गाड़ी को लेकर रेलवे की हो रही बदनामी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अचानक फिर से इसकी मॉनीटरिंग शुरू कर दी. नतीजतन यह गाड़ी ससमय चलने लगी है. यही कारण है कि रेलवे ने मैसेज के जरिये इस ट्रेन के समय पर रवाना होने की सूचना भी देनी शुरू कर दी है. जाहिर तौर पर इसका सीधा लाभ इसमें सफर करने वालों को हो रहा है.
जगह-जगह से बोगियां मंगवा तैयार की रैक : रेल मंत्रालय तक बात पहुंचने के बाद रेलवे बोर्ड इसके लिए साकांक्ष हुआ. तत्क्षण ट्रेन को समय पर चलाने के लिए अतिरिक्त रेक का प्रबंध किया गया. विभिन्न स्टेशनों से बोगियों को मंगवाकर ट्रेन की रेक तैयार की. रेल सूत्र के अनुसार रामभद्रपुर, खगड़िया, रक्सौल आदि स्थानों पर स्पेयर कोच मंगवाकर रेक तैयार किया गया. दरभंगा जंक्शन पर इसका मेंटनेंस करने के बाद जयनगर भेजा गया. गत शुक्रवार से यह गाड़ी अपने निर्धारित समय पर चल रही है. यही कारण है कि शुक्रवार को रवाना हुई यह ट्रेन एलएचवी कोच के बगैर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement