आक्रोशित लोगों ने जाम की दरभंगा-बिरौल सड़क
Advertisement
ट्रक ने मारी ठोकर, महिला सहित स्कूली छात्र जख्मी
आक्रोशित लोगों ने जाम की दरभंगा-बिरौल सड़क बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर मुख्य बाजार में गुरुवार को एक अनियंत्रित वाहन चालक ने एक मासूम सहित एक महिला को ठोकर मार बुरी तरह जख्मी कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने बिरौल-दरभंगा मुख्य मार्ग को बेनीपुर के आंबेदकर चौक के निकट जाम कर दिया. स्थानीय […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर मुख्य बाजार में गुरुवार को एक अनियंत्रित वाहन चालक ने एक मासूम सहित एक महिला को ठोकर मार बुरी तरह जख्मी कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने बिरौल-दरभंगा मुख्य मार्ग को बेनीपुर के आंबेदकर चौक के निकट जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.
बहेड़ा बालक मध्य विद्यालय के 10 वर्षीय छात्र दुर्गेश कुमार बाल बनाने जा रहा था. वहीं मदर टेरेसा एकेडमी की आदेशपाल रजनी देवी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही टाटा407 (बीआर 06ओ 4614) ने दोनों को ठोकर मार दिया. इसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. दुर्घटना होते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि दुर्घटना के समय सह चालक वाहन चला रहा था तथा चालक बगल में बैठा हुआ था. इसी वजह से यह दुर्घटना हुई. दोनों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया जहां से रजनी देवी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर सड़क जाम के दौरान स्कूली बच्चे एवं अन्य राहगीर परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement