हनुमाननगर : गुरुवार की शाम करीब सात बजे उखड़ा निवासी 55 वर्षीय जीवछ राय की मृत्यु सड़क दुर्घटना में पोरीया चौक के करीब विवेक ईंट भट्ठा के सामने हो गई. जीवछ राय ईंट भठ्ठा में मुंशी का काम करते थे. छठ के मौके पर भीद जीवछ राय भठ्ठा ड्यूटी पर तैनात थे. गुरुवार की शाम वे विशनपुर चौक से शब्जी खरीदकर साइकिल से वापस भट्टा जा रहे थे. जैसे ही वह भठ्ठा के सामने पहुंचे एक पैसन प्रो बीआरओ 7के 2673 ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिये डीएमसीएच पहुंचाया,
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता हे कि जीवछ राय परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उन्हें तीन पुत्र एवं दो पुत्री है. तीनों पुत्र लघु किसान एवं खेतिहर मजदूरी करते हैं. एक पुत्री एवं तीनों पुत्र की शादी हो चुकर है. जबकि एक पुत्री अविवाहिता है. इस संबंध में मृतक के पुत्र जवाहर राय का बयान दर्ज कर बेंता ओपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया.