दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक कर बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. नये बाढ़़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कम्युनिटी किचेन खोलने को कहा गया.
Advertisement
बाढ़ प्रभावित नये क्षेत्रों में खुलेगा कम्युनिटी किचेन
दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक कर बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. नये बाढ़़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कम्युनिटी किचेन खोलने को कहा गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के बाढ़ […]
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 360 कम्यूनिटी किचेन काम कर रहा है. डीएम ने बाढ़़ प्रभावित प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को गांववार,
पंचायतवार एवं अन्तिम रूप से प्रखण्डवार पीड़ित परिवारों की सूची बनवाने के कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि उन्हें राशि के साथ अनाज देने का कार्य प्रारंभ किया जा सके. इसके लिए अनाज के पैकेजिंग का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही बाढ़़ राहत कार्य को ले प्रखण्ड स्तरीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करने को कहा गया.
बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, डीडीसी विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, अपर समाहर्त्ता सुमन कुमार, एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्त्ता रमेश चन्द्र चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आपदा प्रबंधन प्रभारी शंकर शरण ओमी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.
डीएम ने की राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा
पीड़ितों की सूची बनाने में तेजी का निर्देश
जिले में कुल 360 कम्युनिटी किचेन काम कर रहे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement