23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटोरी में टूटा रिंग बांध, 50 हजार की आबादी प्रभावित

बाढ़. मंगलवार की दोपहर बांध टूटने से दो दर्जन गांवों में फैला पानी उत्तर बिहार में बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों का कहर जारी है. मुजफ्फरपुर जिले में पानी फैलने से मुशहरी, मीनापुर व बोचहा के लाखों लोग बाढ़ से घिर गये हैं. दरभंगा के पटोरी गांव का िरंग बांध मंगलवार दोपहर टूट गया. वहीं […]

बाढ़. मंगलवार की दोपहर बांध टूटने से दो दर्जन गांवों में फैला पानी

उत्तर बिहार में बूढ़ी गंडक सहित अन्य नदियों का कहर जारी है. मुजफ्फरपुर जिले में पानी फैलने से मुशहरी, मीनापुर व बोचहा के लाखों लोग बाढ़ से घिर गये हैं. दरभंगा के पटोरी गांव का िरंग बांध मंगलवार दोपहर टूट गया. वहीं समस्तीपुर जिले से गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक के तटबंध पर बने स्लुइस गेट से कई स्थानों पर रिसाव हो रहा है.
इसके कारण उन इलाकों में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, बैरगनिया में बाढ़ राहत वितरण में वर्चस्व को लेकर थाना क्षेत्र के नंदवारा व मसहा आलम गांव के बीच मंगलवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों ने फायरिंग भी की.
दरभंगा : जिले में बांध टूटने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा. हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव का रिंग बांध दोपहर में टूट गया. बागमती नदी के पानी का दवाब काफी अधिक होने के कारण यह बांध ध्वस्त हो गया. करीब दो दर्जन गांव में तेजी से पानी फैल रहा है. विशनपुर-बिठौली मुख्य मार्ग पर पानी चढ़ गया है. करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. दो दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया है. इन गांव के लोगों को जिला मुख्यालय
पटोरी में टूटा
आने के लिए बिरौली से फोरलेन के रास्ते आना होगा. क्षेत्र में लोग दहशत में हैं. इधर शहर के कई मुहल्लों में पानी फैल गया है. बेनीपुर में जीवछ नदी का पानी फैल जाने से कल्याणपुर-बहेड़ा मुख्य मार्ग कट गया है. आवागमन बाधित हो गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी है. स्थिति भयावह बनी हुई है. प्रशासन पूरी तरह लाचार नजर आ रहा है. कमला, कोसी सहित अधवारा समूह की नदियों का तांडव जारी है. जिला मुख्यालय से सटे हनुमाननगर के पटोरी गांव में दोपहर बाद रिंग बांध टूट गया. हालांकि पानी के दवाब को देखते हुए ग्रामीण इसे दुरूस्त करने में सुबह से ही जुटे हुए थे. बोरे में मिट्टी भरकर रिंग बांध पर डाला जा रहा था. लेकिन पानी का दवाब इतना अधिक था कि यह प्रयास बेकार चला गया. रिंग बांध ध्वस्त हो गया. इससे कोलहंटा, वसुआरा, अरैला, मोरो, रामपुर, गोदाईपट्टी, तीसीडीह, विशनपुर सहित दो दर्जन गांव प्रभावित हो गया है. वहीं प्रखंड के पश्चिमी भाग की पूरी आबादी का जिला से सीधा संपर्क प्रभावित हो गया है. इधर, बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर समेत चार बच्चों की मौत हो गयी है. शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती बाग निवासी बैद्यनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार की मौत बागमती नदी के पानी में डूबने से हो गयी. वहीं बहादुरपुर के पिड़री छपरार निवासी हुकुमदेव पासवान की तीन वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी की डूबकर मौत हो गयी. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा में घर के बगल से गुजर रही कमला बलान में लुढ़कने से मनीष दास के दो वर्षीय पुत्र अभिषेक की मौत हो गयी. वहीं सिंहवाड़ा की कटका पंचायत के निस्ता गोट निवासी खुर्शीद आलम के आठ वर्षीय पुत्र मो. उमैर की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी है. दूसरी ओर शहर में बाढ़ का संकट घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. वार्ड 14 के चूनाभट्ठी मुहल्ले में दो दर्जन से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लोगों के घर में चार से पांच फीट तक पानी है. स्थिति विकराल बनी हुई है. वहीं बहादुरपुर के विउनी अंदामा पंचायत के गांव चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर गये हैं.
विशनपुर-बिठौली मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी, डूबने से चार की गयी जान
26 को पीएम करेंगे हवाई सर्वेक्षण
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए 26 अगस्त को बिहार आयेंगे. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर दी. मालूम हो कि सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसी बैठक में सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री से राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का अनुरोध किया था.
मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के तीसरे दिन मंगलवार को बाढ़ का पानी शहर के पूर्वी क्षेत्र से कई गांवों को घेरते हुए शहर की ओर तेजी से बढ़ता रहा. शाम को डीएवी स्कूल, मालीघाट परिसर में पानी भर गया था, जबकि उसकी बगल में स्थित सराय सर सैयद कॉलोनी में भी करीब डेढ़ सौ परिवारों का रास्ता बंद हो चुका था. बीएमपी 6 के पास नाले का बहाव तेजी से उल्टी दिशा में होने के चलते रामबाग चौरी व शास्त्रीनगर
मुजफ्फरपुर के मालीघाट
की तरफ पानी बढ़ने लगा. इन मोहल्लों में भी देर शाम तक बेचैनी बढ़ गयी थी. शाम तक पूसा रोड से सटे शिवहर कोठी कॉलोनी व श्रीरामनगर कॉलोनी में भी दर्जनभर घरों में पानी घुस चुका था. वहीं बड़ी कोठिया व कन्हौली के सैकड़ों परिवार सुबह में ही घर छोड़ कर निकल चुके थे. दोपहर तक सड़क के ऊपर से पानी की तेज धार बह रही थी. उधर, नरौली तक पानी लबालब भरा है. लोग घर छोड़कर बाहर निकल रहे हैं. दूसरी तरफ शहर के उत्तरी छोर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रोड में झपहां के पास पानी का दबाव काफी बढ़ गया है़ सीआरपीएफ कैंप के पश्चिमी कैंप में पानी घुस गया है़ तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ में डूबा हुआ है़ छात्रावास को खाली कर दिया गया है़ महाविद्यालय में चल रहे एसआइएस के ट्रेनिंग कैंप में भी पानी घुस गया है़ बैरक को खाली करा लिया गया है़ झपहां चौक से पानी पूर्वी हिस्से में छोटी पुलिया से तेजी से पानी गिर रहा है़ यह पानी सड़क के पूर्वी हिस्से में फैल सकते हैं. इससे कम ही दूरी पर मेडिकल कॉलेज व एसएसबी का कैंप है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें