21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारे के बिना मवेशियों के रंभाने से पशुपालकों का फट रहा कलेजा

10-15 किलोमीटर दूर जाकर कर रहे पशुचारा का जुगाड़ दर्जन भर नये मुहल्लों में घुसा पानी बाढ़. स्थिति हुई विकराल, दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन बंद होने से बढ़ी परेशानी दरभंगा : शहर में बाढ़ की स्थिति विकराल ही होती जा रही है. शनिवार को दर्जनभर नए मुहल्लों में बागमती का पानी प्रवेश कर गया. वहीं […]

10-15 किलोमीटर दूर जाकर कर रहे पशुचारा का जुगाड़

दर्जन भर नये मुहल्लों में घुसा पानी
बाढ़. स्थिति हुई विकराल, दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन बंद होने से बढ़ी परेशानी
दरभंगा : शहर में बाढ़ की स्थिति विकराल ही होती जा रही है. शनिवार को दर्जनभर नए मुहल्लों में बागमती का पानी प्रवेश कर गया. वहीं जगह-जगह शहरी सुरक्षा दीवार में रिसाव से लोग दहशत में हैं. नाले के रास्ते लगातार शहर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. दूसरी ओर थलवारा-हायाघाट स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-16 पर करेह नदी के पानी का भारी दवाब बन जाने की वजह से दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर दोपहर बाद से ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. दरभंगा से अंतिम ट्रेन के रूप में लोकमान्य तिलक टर्मिनल जानेवाली पवन एक्सप्रेस रवाना हुई. वैसे इस पुल से अंतिम गाड़ी के रूप में नई दिल्ली से आनेवाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति गुजरी. इसके बाद से परिचालन पूरी तरह ठप है.
इधर करीब ढाई दर्जन मुहल्लों में फैलने के बाद शनिवार को बागमती नदी का पानी करीब दर्जनभर नए मुहल्लों में फैल गया. शहर के तीन वार्डों के सात मुहल्लों में पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी वार्ड दो के बेलादुल्लाह, 20 के भगवानदास मुहल्ला, जेठियाही, लालबाग का कुछ भाग एवं 21 के किलाघाट कॉलनी, मुफ्ती मुहल्ला, सेनापत, जेपी चौक आदि क्षेत्रों में फैल चुका है. इन वार्डो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने व पानी की रफ्तार को देखते हुये देर रात तक दरभंगा टावर चौक पर पानी आने की आशंका बढ़ गयी है. इधर पटेल चौक, आजमनगर दुर्गा मंदिर के समीप तटबंध में रिसाव तेज हो गया. निगम प्रशासन ने तत्परता से उसे रोक दिया है.
दूसरी ओर ट्रेन का परिचालन बंद होने से करीब 40 हजार यात्री परेशानी में पड़ गये हैं. रेलवे की ओर से जारी आदेश में बिहार संपर्क क्रांति के बारे में कोई सूचना नहीं दिए जाने से इसमें आरक्षण करवा चुके यात्रियों के बीच उहाफोह की स्थिति बनी हुई है. यह गाड़ी 20 अगस्त को जायेगी या नहीं, जायेगी तो किस रास्ते से जायेगी, इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी है.
अमृतसर जानेवाली 15211 जननायक एक्सप्रेस, 75209 समस्तीपुर-जयनगर, 75210 जयनगन-समस्तीपुर व 55513 समस्तीपुर जयगनर पैसेंजर ट्रेन 20 को रहेगी रद्द
12561 स्वतंत्रता सेनानी व 13186 गंगासागर भाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हुई रवाना, इसी रास्ते से आयी 15262 स्वतंत्रता सेनानी
13225 पटना इंटरसिटी 19 को दरभंगा तक ही चली
13044 रक्सौल-हावड़ा परिवर्त्तित मार्ग से 20 को जायेगी
14673 शहीद एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही 20 को लौट जायेगी
55527 कमला गंगा फास्ट पैसेंजर 20 को समस्तीपुर से लौट जायेगी
13226 राजेंद्रनगर इंटरसिटी 20 को समस्तीपुर से ही लौट जायेगी
07006 रक्सौल-सिंकदराबाद 20 को बरौनी से ही लौट जायेगी
75229 पैसेंजर 20 को दरभंगा से सीमामढ़ी तक ही जायेगी
75208 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा 20 को दरभंगा तक ही चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें