22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, तैयारी पूरी

22 केंद्रों पर होगी पांच विषयों की परीक्षा दरभंगा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 जून को जिला के 22 केंद्रों पर आयोजित की गयी है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पांच विषयों की परीक्षा होगी. सभी विषय की परीक्षा […]

22 केंद्रों पर होगी पांच विषयों की परीक्षा

दरभंगा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 जून को जिला के 22 केंद्रों पर आयोजित की गयी है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पांच विषयों की परीक्षा होगी. सभी विषय की परीक्षा डेढ़-डेढ़ घंटों की होगी. परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा में भौतिक विज्ञान, एग्रीकल्चर, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान की परीक्षा होनी है.परीक्षा केंद्रों को आठ जोन में बांटा गया है.
परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन करने के लिए सहायक जोनल को-ऑर्डिनेटर डीडीसी विवेकानंद झा एवं स्थापना प्रशाखा पदाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों को 144 निषेधाज्ञा जारी करने का निर्देश सदर एसडीओ डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह को दिया गया है.
छह उड़नदस्ता दल गठित
परीक्षा सफल संचालन के लिए छह उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इसमें नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति, जिला कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वसीम अहमद रहेंगे. जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि प्रश्न पत्र कोषागार में रखा गया है. सभी जोनल को-ऑर्डिनेटर के समक्ष उड़नदस्ता टीम एवं केन्द्राधीक्षक के समक्ष परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र निर्गत किया जाएगा. परीक्षा के उपरांत सभी उत्तर पुस्तिका कोषागार में जमा करने का निर्देश उड़नदास्ता व केंद्राधीक्षक को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें