30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबको साथ लेकर नगर का किया जायेगा विकास

मेयर ने कहा, एक दशक से ठप है विकास कार्य बीजेपी के मेयर ने विकास पर नहीं दिया ध्यान दरभंगा : नगर निगम की 13 वां व पहली महिला मेयर के रूप में मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंची बैजयंती देवी खेड़िया ने कहा कि सबको साथ लेकर नगर का विकास करना है. शहर में जलजमाव, […]

मेयर ने कहा, एक दशक से ठप है विकास कार्य

बीजेपी के मेयर ने विकास पर नहीं दिया ध्यान
दरभंगा : नगर निगम की 13 वां व पहली महिला मेयर के रूप में मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंची बैजयंती देवी खेड़िया ने कहा कि सबको साथ लेकर नगर का विकास करना है. शहर में जलजमाव, पेयजल की समस्या तथा कचड़े की समस्या का निदान किया जाएगा. सुबह करीब 11 बजे पुर्व निर्धारित समय पर वे कार्यालय पहुंची. प्रारंभिक औपचारिकताओं के बाद मेयर ने कहा कि दो पंचवर्षीय कार्यकाल में बीजेपी के मेयर के रहते जितना विकास होना चाहिये था वह नहीं हो पाया. उसे पूरा करना लक्ष्य में शामिल है.
पदभार ग्रहण करने के बाद पति ने कलम भेंट किया: पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कक्ष में पति ओम प्रकाश खेडिया पहुंचे तथा पत्नी श्रीमती खेडिया को कलम भेंट स्वरूप दिया. कलम भेंट करते हुये उन्होंने कहा कि हार-जीत का समय समाप्त हो चुका है. शहर का विकास कैसे हो इसके लिये तमाम पार्षदों एवं निगमकर्मियों के सहयोग से समस्या का समाधान किया जाएगा. भेंट में दी गई कलम मेयर को रास्ता व हिम्मत देता रहेगा.
कर्मचारी संघ ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन : दैनिक कामगार, सविंदा कर्मचारी संघ के महासचिव मो. मोख्तार अहमद व अध्यक्ष शशिकान्त मिश्र, सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव राजाराम ने महापौर श्रीमती खेडिया को माला पहनाकर एवं बुके देकर विकास कार्य में सहयोग का भरोसा दिलाया. श्री मिश्र ने कहा कि शहर के हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका अक्षरस: अनुपालन किया जाएगा.
जुटे रहे अधिकारी व कर्मी
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मौके पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर प्रबंधक नरोतम कुमार साम्राज्य, लेखाधिकारी सुमन सहाय, जनार्दन चौधरी, अनिल कुमार, मनोज राय, सुरज कुमार, जेई जितेन्द्र कुमार, आदि कर्मी मौजूद थे.
पदभार ग्रहण समारोह में दिखी खटास : मेयर के पदभार के दौरान अपनों के बीच खटास भी देखने को मिली. वार्ड 20 की पार्षद बेला देवी कार्यक्रम में नहीं पहुंची. बेला देवी भी मेयर पद की दौड़ में थी. अपने नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं बनने से वे उम्मीदवार नहीं बन सकी थी. आज की उनकी अनुपस्थिति को इसी से जोड़कर देखा गया.
स्वागत को ले पहुंचे थे दो दर्जन पार्षद : मेयर के पदभार ग्रहण करने के दौरान उनके स्वागत को करीब दो दर्जन पार्षद पहुंचे थे. इसमें देवकृष्ण झा, रियासत अली, अजय जालान, सुबोध विश्वकर्मा, सोहन यादव, मो. शिवगतुल्लाह, उपेन्द्र शर्मा, नैयर खातुन, सुदीष्ठ महतो, जयंती देवी, शाहिदा तरन्नुम, शशि पटेल, विनोद मंडल, प्रमोद शाह, मुन्नी देवी, नरेन्द्र नाथ झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें