31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर जलजमाव से कई मोहल्लों में आवागमन बाधित

परेशानी . लोगों का जीना मुहाल, मूकदर्शक बना प्रशासन गांधीनगर कटरहिया, लक्ष्मीसागर, कबीरचक, भेलूचक के दर्जनों घरों में घुसा पानी दरभंगा : मानसून की शुरुआत से पहले ही पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश से शहर के रेलवे लाइन के पूरब की स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर व उससे सटे लक्ष्मीसागर, गांधीनगर […]

परेशानी . लोगों का जीना मुहाल, मूकदर्शक बना प्रशासन

गांधीनगर कटरहिया, लक्ष्मीसागर, कबीरचक, भेलूचक के दर्जनों घरों में घुसा पानी
दरभंगा : मानसून की शुरुआत से पहले ही पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश से शहर के रेलवे लाइन के पूरब की स्थिति नारकीय हो गयी है. शहर व उससे सटे लक्ष्मीसागर, गांधीनगर कटरहिया, भेलूचक, दिलावरपुर व कबीरचक के मुख्य पथों पर जगह-जगह घुटने भर पानी जमा हो गया है. वहीं दर्जनों घरों में पानी के प्रवेश कर जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इतना ही नहीं सदर प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने वाली सभी रास्तों पर घुटने भर जलभराव हो गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय में भी जलभराव के कारण सदर प्रखंड में सरकारी काम से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. बावजूद जिला व प्रखंड प्रशासन मूकदर्शक नहीं हुई है. इसके कारण लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है. आक्रोशित लोग कभी भी सड़क पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार करने का मन बना रहे हैं.
नारकीय स्थिति में जीने की मजबूरी : शहर से सटे कबीरचक पंचायत का भेलूचक के लोग सालों भर नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं. लोग बताते हैं कि हल्की सी भी बारिश होने पर दोनार दाल मिल से लेकर मस्जिद के आगे तक जलभराव हो जाता है. यह स्थिति यहां सालो भर रहती है. सड़क पर सालो भर जलभराव के कारण इस रोड से कबीरचक, मथुरापुर, पसनपुरा व सदर प्रखंड मुख्यालय, सदर पीएचसी जाने वाले लोगों ने तौबा कर लिया है. सालो भर जलभराव के कारण यहां संक्रामक रोग फैलने के आसार प्रबल हैं.
सदर प्रखंड की ओर आनेवाली सभी सड़कों पर जलजमाव
सदर प्रखंड परिसर में पानी भरने से परेशानी : सदर प्रखंड की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर घुटने भर पानी जमा है. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि जिस प्रशासन के भरोसे इलाके की समस्या दूर होती है. जब वही समस्या से घिरा हुआ है तो दूसरों की समस्या को क्या दूर करेगा.
वर्षों से जूझ रहे हैं गांधीनगर कटरहिया के लोग: बारिश होते ही वर्षों से गांधीनगर कटरहिया के मुख्य पथ से लेकर गलियों तक जलजमाव हो जाता है. जलजमाव के कारण जहां लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं दर्जनों घरों में पानी प्रवेश करने से उनका जीना मुहाल हो जाता है. इस मोहल्ले की नारकीय हालत नयी नहीं है. वर्षों से यहां बारिश के बाद कई दिनों तक जलजमाव हो जाता है. जलजमाव के कारण जहां मोहल्ले की महिला अपने-अपने घरों में ही सिमटकर रह जाती है. वहीं मोहल्ले की नारकीय स्थिति के कारण कोई भी सवारी यहां आने को तैयार नहीं होता है.
दोनार-टिनही पुल नाला बनने के आसार धूमिल
शहर और उससे सटे मोहल्ले की जल निकासी के लिए तीन वर्ष पूर्व जदयू नेता संजय झा की पहल पर दोनार-टिनही पुल के बीच नाला निर्माण की योजना पास हुई थी. नाला निर्माण के लिये संबंधित विभाग ने आठ करोड़ रुपये भी पास कर दिये. लेकिन राजनीतिक विद्वेश के कारण इस बहुप्रतिक्षित नाले के निर्माण में अड़ंगा लगा दिया गया. हाल यह है कि काफी जद्दोजहद के बाद पिछले दिनों इसका डीपीआर तैयार हुआ. डीपीआर में इसके निर्माण पर 42 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. डीपीआर से साफ हो गया है हाल के दिनों में इस नाले के बनने पर ग्रहण लग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें