11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में थम नहीं रहा है रिकवरी रेट का गिरना, पिछले चौबीस घंटे में डेढ़ फीसदी की आयी कमी

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में रिकवरी रेट में डेढ़ फीसदी की कमी आयी है. इस तरह पिछले करीब पंद्रह दिन से रिकवरी रेट लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को प्रदेश की रिकवरी रेट 82.99 फीसदी थी जो 21अप्रैल को घट कर 81.41 फीसदी रह गयी है.

पटना. बिहार में पिछले चौबीस घंटे में रिकवरी रेट में डेढ़ फीसदी की कमी आयी है. इस तरह पिछले करीब पंद्रह दिन से रिकवरी रेट लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को प्रदेश की रिकवरी रेट 82.99 फीसदी थी जो 21 अप्रैल को घट कर 81.41 फीसदी रह गयी है.

बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 63746 हो गयी है. बिहार में अब तक कुल 288637 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले चौबीस घंटे में 105980 सैंपलों की जांच की गयी. वहीं, अभी तक प्रदेश में 25541936 जांच की गयी है.

बिहार में एक दिन में 105980 से अधिक कोरोना टेस्ट किये गये हैं. इनमें से सर्वाधिक 67824 एंटीजन और 35415 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गये हैं. इसके अलावा ट्रूनैट टेस्ट की संख्या भी 2741 रही है.

इस तरह बिहार ने एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट का नियमित आंकड़ा हासिल कर लिया है. प्राइवेट लैब में 2152 टेस्ट कराये गये हैं. इसमें से पटना प्रमंडल में 21231, तिरहुत प्रमंडल में 17571, सारण में 9673, दरभंगा में 6866 ,कोशी में 6281, मगध में 13083 , पूर्णिया में 11535, भागलपुर में 5102 और मुंगेर में 8951 टेस्ट किये गये हैं.

इस तरह सबसे कम टेस्ट भागलपुर,कोशी और दरभंगा प्रमंडल में किये गये हैं. एक दिन में एक हजार से भी कम टेस्ट कराने वाले जिलों की संख्या अच्छी खासी है. कुछ जिलों में वैसे टेस्ट करने की गति को कम कर दिया गया है.

कब कितनी हुई जांच

तिथि/अप्रैल जांच संख्या

19 106156

18 83361

17 100604

15 100404

16 100555

14 101236

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें