पटना. राज्य के सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पतालों में पंचायती राज विभाग राज्य अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसेट्रेट की व्यवस्था करेगा. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस संबंध में सभी डीएम, डीडीसी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश भेज दिया है. यह जानकारी सभी जिला परिषदों को दी गयी है.
पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य संसाधन में सुधार के लिए 15 वित्त आयोग की (अनटाइड) अनुदानों की राशि को अतिरिक्त बेड और ऑक्सीजन के लिए खर्च किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला परिषद को इस राशि से कोविड मरीजों के लिए संसाधन खड़ा करने का निर्देश दिया गया है.
जिला परिषदों द्वारा सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इसका उपयोग किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इसके पहले राज्य के 45 हजार गावों में रहनेवाले हर परिवार के बीच मास्क वितरण का निर्देश दिया जा चुका है. इसके अलावा सभी गांवों में सेनेटाइज करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
Posted by Ashish Jha