36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में कोरोना का हाल; बीते 24 घंटे में 14836 नये केस और 61 की मौत, पटना सहित 10 जिलों में बढ़ी टेंशन

Coronavirus Bihar Update: बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14836 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये और 61 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 13 हजार 479 हो गयी है.

बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14836 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये और 61 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 13 हजार 479 हो गयी है. पटना सहित 10 ऐसे जिले हैं, जहां पर टेंशन बढ़ गयी है. इन जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 500 से अधिक पायी गयी है.

पटना में सर्वाधिक 2420 नये पॉजिटिव मिले. शेखपुरा जैसे छोटे जिले में 631 नये संक्रमित पाये गये. हैं. वैशाली जिला दूसरे स्थान पर है, जहां पर 857 नये केस पाये गये. वहीं पश्चिम चंपारण में 635, समस्तीपुर में 635, नालंदा में 671, गया में 587, मुजफ्फरपुर में 574, कटिहार में 570 और सारण में 528 नये संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा बेगूसराय में 477, औरंगाबाद में 444, मधुबनी में 385, मुंगेर में 380, भागलपुर में 373, सुपौल में 362, सहरसा में 359, पूर्णिया में 333, गोपालगंज में 305, जमुई में 281, खगड़िया में 273, मधेपुरा में 247, पूर्वी चंपारण में 224, किशनगंज में 221 नये मामले सामने आए.

वहीं सीतामढ़ी में 219, अररिया में 184, रोहतास में 174, दरभंगा में 164, अरवल में 143, नवादा में 129, कैमूर में 124, बांका में 122, शिवहर में 114, भोजपुर में 109, जहानाबाद में 105, बक्सर में 87 और लखीसराय में 80 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 86 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

10 दिन बाद बिहार में घटने लगेगा कोरोना का संक्रमण

बिहार के जाने-माने बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ बीरेंद्र प्रसाद का दावा है कि बिहार में कोरोना का पीक 10 दिनों में आ जायेगा. इसके बाद इसकी संक्रमण दर घटने लगेगी. डॉ बीरेंद्र का कहना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घटने का मतलब यह नहीं होगा कि वह हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा. लेकिन, उसकी मारक क्षमता बेहद कमजोर हो जायेगी.

डॉ बीरेंद्र ने साफ किया कि बिहार में चूंकि संक्रमण दर ज्यादा है. इसलिए दुखदायी मौतें हो रही हैं. हालांकि, अन्य राज्यों से तुलना करें, तो हमारे यहां कोरोना का घातक म्यूटेंट नहीं है. उनका दावा है कि बिहार में कोरोना वायरस के नये म्यूटेंट की संक्रमण दर जरूर ज्यादा है. बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Also Read: बिहार में कोरोना संकट: अप्रैल माह में 989 की मौत, मई के 4 दिन में ही 364 की कोरोना ने ली जान, सतर्क रहें-सुरक्षित रहें

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें