Advertisement
चुआं के गंदे पानी से बुझ रही 700 ग्रामीणों की प्यास
नोवामुंडी : तकनीकी खराबी के कारण मकड़िया हाटिंग में एक महीने से ठप है जलापूर्ति नोवामुंडी : नोवामुंडी के गरीबों की बस्ती मकड़िया हाटिंग में सोलर आधरित पेयजलापूर्ति योजना तकनीकी खराबी के कारण एक माह से ठप है. इसके कारण एमएन घोष हाटिंग व मकड़िया हाटिंग की करीब 700 आबादी पेयजल संकट से जूझ रहा […]
नोवामुंडी : तकनीकी खराबी के कारण मकड़िया हाटिंग में एक महीने से ठप है जलापूर्ति
नोवामुंडी : नोवामुंडी के गरीबों की बस्ती मकड़िया हाटिंग में सोलर आधरित पेयजलापूर्ति योजना तकनीकी खराबी के कारण एक माह से ठप है. इसके कारण एमएन घोष हाटिंग व मकड़िया हाटिंग की करीब 700 आबादी पेयजल संकट से जूझ रहा है. ग्रामीण चुआं का गंदा पानी पीने को विवश हैं. गौरतलब हो कि टीएसआरडीएस ने सोलर आधारित डीप बोरिंग पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण कराया था. वार्ड सदस्य सुनिता पुरती ने बताया कि तकनीकी खराबी दूर करने के लिए टीएसआरडीएस कार्यालय में लिखित शिकायत की गयी है. अबतक तकनीकी खराबी दूर नहीं की जा सकी है.
अमीर लोग चुआं में मोटर लगाकर अपने घरों में पाइप से पानी पहुंचा रहे हैं. वहीं गरीब तबके के लोग दूर दराज से पानी लाते हैं.
प्रदीप पात्रो, ग्रामीण
चुआं का गंदा पानी ग्रामीण पीने को विवश हैं. टीएसआरडीएस को पत्र लिखा गया है. अबतक खराबी को दुरुस्त नहीं किया गया है.
अरुण गोप, ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement