22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीबियों ने की बबलू दूबे की हत्या, जल्द होंगे गिरफ्तार

मोितहारी में आरोिपयों के छुपे होने की आशंका बेतिया : बबलू दूबे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के हाथ 24 घंटे के बाद भी खाली हैं. कोर्ट परिसर में बबलू को भून िदया गया था. हालांकि, पुिलस का दावा है कि वह मामले के खुलासे के बेहद करीब है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो […]

मोितहारी में आरोिपयों के छुपे होने की आशंका
बेतिया : बबलू दूबे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के हाथ 24 घंटे के बाद भी खाली हैं. कोर्ट परिसर में बबलू को भून िदया गया था. हालांकि, पुिलस का दावा है कि वह मामले के खुलासे के बेहद करीब है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बबलू दूबे हत्याकांड के तार मोतिहारी से जुड़ रहे हैं.
मोतिहारी में बैठा कोई करीबी ही हत्याकांड में शािमल है. पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि एक से दो दिन में उसे सफलता िमल जायेगी. मामले की जांच कर रही पुलिस को बबलू दूबे के करीबियों पर शक है. अपराध जगत में वर्चस्व व बबलू दूबे के लिबरेशन फ्रंट में चल रही खींचतान के तार भी हत्या से जुड़ रहे हैं. बबलू उत्तर बिहार का चर्चित अपराधी था, ऐसे में उसकी हत्या के पीछे पुलिस वर्चस्व का मामला मान रही है. जांच में जुटी पुलिस पूरी ताकत पूर्वी चंपारण जिले में लगाये है.
एसपी विनय कुमार जांच की मॉिनटरिंग कर रहे हैं. विनय कुमार वही एसपी हैं, जो मोतिहारी में अपनी तैनाती के दौरान बबलू दूबे को नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार कर लाये थे. बबलू दूबे के आपराधिक ठिकाने, उसके रिश्तों व अपराध करने के तरीके से मौजूदा बेतिया एसपी पहले से वाकिफ हैं. ऐसे में हत्या के मामले की जांच को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं.
गुरुवार की सुबह 11 बजे बेतिया कोर्ट में शातिर बबलू दूबे की गोली मार उस समय हत्या कर दी गयी थी, जब वह कोर्ट में पेशी पर आया था. अपराधियों ने दोनों तरफ से ताबड़तोड़ पांच फायर किये थे. इसमे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
कई जगहों पर छापेमारी
बबलू दूबे हत्याकांड को लेकर बीती रात पुलिस ने मोतिहारी में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा संदिग्ध स्थानों पर पुलिस ने अपने मुखबिर भी लगा दिये हैं. हत्या में शक की सूई लिबरेशन फ्रंट व बबलू दूबे के करीबियों पर है. ऐसे में पुलिस उन सभी स्थानों पर छापेमारी करने की तैयारी में है, जहां बबलू दूबे के करीबी के ठिकाने हैं. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके ताल्लुकात बबलू दूबे से थे.
छह अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस
बबलू दूबे की हत्या के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले में आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें हत्या समेत अन्य धाराएं लगायी गयी हैं. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान के दौरान जो भी नाम सामने आयेंगे. उन्हें इसमें जोड़ िदया जायेगा.
कोट….
जांच सही दिशा में चल रही है. कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं. सब कुछ स्पष्ट हो गया है. बबलू दूबे की हत्या का तार मोतिहारी से जुड़े हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. फिलहाल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यह नियोजित हत्या का मामला है, ऐसे मामलों में अपराधी भागने व छिपने के ठिकाने भी पहले से तय किये होते हैं. इसी वजह से गिरफ्तारी में थोड़ी दिक्कत आ रही है.
विनय कुमार, एसपी, बेितया
न्यायिक जांच के आदेश
बेतिया : बबलू दूबे हत्याकांड की न्यायिक जांच होगी. जिजा सत्र एवं न्यायाधीश अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा की समीक्षा भी करने के आदेश दिया है. कोर्ट के इस रुख से पुलिस में हडकंप है. माना जा रहा है कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा की समीक्षा में पुलिस के अधिकारी नप सकते हैं.
जिला जज की ओर से जारी आदेश के बाद मामले में न्यायिक जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी. सीजेएम जयराम प्रसाद की ओर से एसडीजेएम मनोरंजन झा को मामले की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर जिला जज को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. इसपर कोर्ट एक्शन लेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें