बेतिया : नगर के विभिन्न स्थलों पर हुई गैस सिलेंडर से आग लगने की घटनाओं में पचास हजार की क्षति का अनुमान है. हालांकि अग्निशमन विभाग की सक्रियता के कारण स्थिति भयावह नहीं हो सकी.
Advertisement
गैस सिलेंडर से आग की घटनाओं में 50 हजार की क्षति
बेतिया : नगर के विभिन्न स्थलों पर हुई गैस सिलेंडर से आग लगने की घटनाओं में पचास हजार की क्षति का अनुमान है. हालांकि अग्निशमन विभाग की सक्रियता के कारण स्थिति भयावह नहीं हो सकी. गुरुवार की रात नगर के नाजनीन चौक स्थित आनंद साह के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गयी. इसकी […]
गुरुवार की रात नगर के नाजनीन चौक स्थित आनंद साह के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गयी. इसकी सूचना पर अग्निशाम पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दस्ता में शामिल चालक जयंत कुमार सिंह तथा अग्निक निरोज कुमार, मुरली मनोहर आजाद तथा मोहित शर्मा को घटनास्थल पर भेजा. जहां घंटा भर की मशक्कत के बाद भयावह आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान करीब पचास हजार से ज्यादा की क्षति का अनुमान है.
वहीं दूसरी घटना में नगर के ही लाल बाजार के अशोक शर्मा के घर में शुक्रवार को सुबह खाना बनाने के दौरान गैस से आग लग गई. सूचना पर अग्निशमन दस्ते के चालक पप्पू कुमार, आग्निक श्री प्रसाद तथा उदय कुमार ने पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की. जिससे क्षति नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement