Advertisement
बीस दिन बाद भी नहीं हुई छत की मरम्मत
नौतन : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ गहिरी के अभिभावकों का आरोप है कि पदाधिकारी नीम बेहोशी में हैं या उनको किसी बड़े हादसे का इंतजार है. 400 छात्रों वाले इस विद्यालय का जर्जर छत बीस दिनों पूर्व गिरा था. इससे दो छात्र घायल हो गये थे. यह भावी किसी बड़े हादसे का […]
नौतन : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ गहिरी के अभिभावकों का आरोप है कि पदाधिकारी नीम बेहोशी में हैं या उनको किसी बड़े हादसे का इंतजार है.
400 छात्रों वाले इस विद्यालय का जर्जर छत बीस दिनों पूर्व गिरा था. इससे दो छात्र घायल हो गये थे. यह भावी किसी बड़े हादसे का संकेत था. बावजूद इसके जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग की ओर से इस जर्जर छत को मरम्मत करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
स्थिति यह है कि प्रधानाध्यापक को जर्जर छत वाले कक्षों में ताला बंद रखने की विवशता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाहर के बरामदे में कराया जा रहा है. इस बाबत एचएम ने बताया कि भवन के बारे में जिला पदाधिकारी को आवेदन सुपुर्द किया गया है. जानकारी के अनुसार पिछले 18 मार्च को करीब डेढ़ बजे दिन में पुराने भवन का छत गिर गया. इस दौरान दो छात्र घायल हो गये. अभिभावकों के आक्रोश का कारण यह है कि वर्ष 2007 में बने इस भवन के निर्माण के बाद से छत की मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है.
ग्यारह कमरेवाले इस विद्यालय में छह कमरों का छत हल्की बारिश में भी छत से पानी टपकने लगता है. जबकि आठ शिक्षकों के सहारे चार सौ छात्रों का पठन पाठन जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि 18 मार्च को छत गिरने की घटना के बाद विभागीय जेई ने भवन की जांच की थी. लेकिन भवन निर्माण या मरम्मत की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं उतरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement