17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चले हास्य-व्यंग्य के तीर, लोटपोट हुए श्रोता

प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन बेतिया : शहर में स्थित महाराजा पुस्तकालय परिसर में ठहाकों की बारिश हुई. श्रोता हास्य कविताओं के रस में इतने डूबे कि उन्हें हंसने के सिवा कुछ याद ही नहीं रहा. रह-रह कर ठहाके, तो तालियों की गड़गड़ाहट. हास्य-व्यंग्य की कविताओं पर श्रोता घंटों झूमते रहे. मौका था प्रभात खबर […]

प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन

बेतिया : शहर में स्थित महाराजा पुस्तकालय परिसर में ठहाकों की बारिश हुई. श्रोता हास्य कविताओं के रस में इतने डूबे कि उन्हें हंसने के सिवा कुछ याद ही नहीं रहा. रह-रह कर ठहाके, तो तालियों की गड़गड़ाहट. हास्य-व्यंग्य की कविताओं पर श्रोता घंटों झूमते रहे. मौका था प्रभात खबर की ओर से रविवार को हास्य-कवि सम्मेलन का. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये नामचीन कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम लोकेश कुमार सिंह, डीडीसी राजेश मीना, सहकारिता बैंक के चेयरमैन गिरेन्द्रनाथ तिवारी, उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, चनपटिया प्रखंड प्रमुख विरेंद्र मांझी, पंचायत समिति सदस्य उत्कर्ष उर्फ मणि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद प्रभात खबर की ओर से सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी में प्रभात खबर ने लोगों को हंसने का बहुत बड़ा मौका दिया है.
डीडीसी राजेश मीणा ने कहा कि हास्य काव्य टेंशन के समय में राहत देता है.कविवर नेपाली की धरती पर यह आयोजन बेहतर पहल है. को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गिरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि हंसी-मुस्कुराहट जीवन के लिए जरूरी है. प्रभात खबर ने यह अवसर देकर समाज के हित में एक अनूठी पहल की है. श्रोताओं से भरे मैदान में दिनेश बावरा (मुंबई), अशोक सुंदराणी (मध्य प्रदेश), अखिलेश द्विवेदी (इलाहाबाद), अशोक चारण (राजस्थान), पद्मिनी शर्मा (दिल्ली) हास्य की महफिल ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए ही कवि दिनेश बावरा ने महफिल में जान डाल दी, जबकि इसका विधिवत श्रीगणेश पद्मिनी शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया
. इसके बाद कवियों ने राजनीति से लेकर सामाजिक व्यवस्था तक हर क्षेत्र से हास्य के पुट निकाल कर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मेरी एडलीन ने की. कार्यक्रम की शुरुआत यूनिट हेड निर्भय सिन्हा के विषय प्रवेश के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्रभात खबर के इस हास्य कवि सम्मेलन में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद, एमजेके कॉलेज के
चले हास्य-व्यंग्य
प्राचार्य डाॅ रामप्रताप नीरज, एमजेके अस्पताल अधीक्षक डाॅ एएचएन झा, एएसपी मो काशिम,एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, प्रो ओपी गुप्ता, डा़ श्रीकांत दूबे, डाॅ इंतसारूल हक, मुखिया उमाकांत सिंह, रेडक्रास सचिव जगमोहन कुमार, एपीपी आरके तिवारी आदि मौजूद रहे.
प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने जम कर उठाया लुत्फ
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
कवि सम्मेलन का शुभारंत करते डीएम लोकेश कुमार सिंह, डीडीसी राजेश मीना, सहकारिता बैंक के चेयरमैन गिरेंद्र नाथ तिवारी, समाजसेवी रणकौशल प्रताप सिंह, उपसभापति कुमार गौरव व अन्य .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें