बेतिया : शहर की एटीएम ने लोगों को एक बार फिर से नोटबंदी के दिनों की याद ताजा कर दी है. नोटबंदी के बाद मिली कुछ दिनों की राहत के बाद एक बाद एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.
Advertisement
नोटबंदी की याद ताजा होने लगी
बेतिया : शहर की एटीएम ने लोगों को एक बार फिर से नोटबंदी के दिनों की याद ताजा कर दी है. नोटबंदी के बाद मिली कुछ दिनों की राहत के बाद एक बाद एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. शहर की एटीएम पर लग रही ग्राहकों की कतार लोगों की परेशानी को […]
शहर की एटीएम पर लग रही ग्राहकों की कतार लोगों की परेशानी को बयां कर रही है. आरबीआइ ने भले ही 13 मार्च से कैस निकालने की लिमिट समाप्त कर दी है, लेकिन यहां लोगों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के अधिकांश एटीएम या तो बंद रहते हैं या फिर उनमें कैस ही उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह से जो चंद एटीएम चालू हैं, उन पर लोगों की लंबी-लंबी कतार लगने लगी है. सुबह से ही लोग कैश निकासी को लेकर एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काटने को मजबूर है. हालांकि इसकी एक वजह यह भी बतायी जा रही है कि कैस लिमिट समाप्त होने के बाद लोग ज्यादा- से- ज्यादा पैसा की निकासी करना चाहते है.
कई लोग तो एक बार में चार-पांच एटीएम से अपने मनमाफिक राशि की निकासी कर रहे है . इसकी वजह से भी एटीएम में कैश की किल्लत व लंबी लाईन लगरही है. बावजूद इसके बड़ी समस्या एटीएम में कैश की अनुपलब्धता है. जिसने लोगों की परेशानी को बढ़ा रखा है. लगन की शुरुआत होने वाली है. शादी -ब्याह के मौसम में एटीएम का बुरा हाल लोगों को चिंता में डाल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement