योगापट्टी : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. मामला थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा हथिया गांव की है. पीड़िता सोचिता देवी ने इस आरोप के संबंध में थाना को आवेदन सौंपा है. इसमें उसने अपने पति मुकेश ठाकुर, ससुर प्रमोद ठाकुर, सास सरस्वती देवी, ननद गुड़िया कुमारी और रीना देवी तथा देवर निपू ठाकुर सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है.
Advertisement
दहेज में बाइक नहीं मिली, तो पत्नी को पीटा, पांच नामजद
योगापट्टी : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. मामला थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा हथिया गांव की है. पीड़िता सोचिता देवी ने इस आरोप के संबंध में थाना को आवेदन सौंपा है. इसमें उसने अपने पति मुकेश ठाकुर, ससुर प्रमोद ठाकुर, सास सरस्वती देवी, ननद गुड़िया कुमारी और रीना […]
उसका आरोप है कि दहेज में ससुराल वाले बाइक मांग रहे हैं और उसके मायके वाले गरीब हैं. कहा से देंगे. इसलिए सभी आरोपी उसके साथ मारपीट करते हैं. उसके पति खर्चा भी नहीं दे रहे. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार हंसदा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement