निर्देश. नरकटियागंज अनुमंडल के मुखिया के साथ डीएम ने की बैठक
Advertisement
खर्च होगी पंचायत में बची पूर्व की राशि
निर्देश. नरकटियागंज अनुमंडल के मुखिया के साथ डीएम ने की बैठक हर घर नल जल योजना सभी ग्राम पंचायतों में गठित होगी वार्ड समिति, सात सदस्यीय कमेटी में रहेंगी तीन महिलाएं बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने नरकटियागंज अनुमंडल के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया को अपने-अपने पंचायतों में हर घर नल का जल […]
हर घर नल जल योजना
सभी ग्राम पंचायतों में गठित होगी वार्ड समिति, सात सदस्यीय कमेटी में रहेंगी तीन महिलाएं
बेतिया : डीएम लोकेश कुमार सिंह ने नरकटियागंज अनुमंडल के सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया को अपने-अपने पंचायतों में हर घर नल का जल योजना, गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं खुले में शौचमुक्त योजना के सतत क्रियान्वयन के लिए उत्प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं आम आदमी के हित से जुड़ा हुआ है. इन योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों के द्वारा किया जाना है इसलिए ग्राम पंचायत मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की इसमें काफी बड़ी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को धरातल पर उतार देने के बाद जिला के ग्रामीण लोगों को भी शुद्ध पेयजल शीघ्र उपलब्ध होने लगेंगे. इससे जलजनित बीमारियों से लोगों को मुक्ति मिलेगी. सरकार के हर घर नल का जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों के वार्डों में पाइप के जरिये शुद्ध पेयजल घरों में पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है.
डीएम मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति कार्यषाला में नरकटियागंज अनुमंडल के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यशाला में निदेशक डीआरडीए तारीक इकबाल, अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज अरविन्द कुमार मंडल, नरकटियागंज के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया सम्मिलित हुए.
उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन वार्ड स्तर पर होगी. इसके लिए पंचायत के सभी वार्डों में एक-एक वार्ड विकास समिति का गठन किया जाना है. इस समिति में 7 सदस्य होंगे. जिसमें कम से कम 3 महिला सदस्य होंगी.
इस समिति का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा. वार्ड सदस्य इसके अध्यक्ष एवं ग्राम कचहरी पंच पदेन उपाध्यक्ष होंगे. इस योजना के तहत वार्ड विकास समिति द्वारा लाभुकों का सर्वेक्षण किया जायेगा एवं इसे वार्ड सभा की बैठक में पारित किया जायेगा. तदुपरांत ग्राम पंचायत आम सभा में इसे पारित कर कानूनी मान्यता प्रदान किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत मुखिया को अपने-अपने पंचातय में वार्ड विकास समिति का गठन करने, इसकी बैठक आयोजित कराने, वार्ड के सभी लाभुकों का सर्वेक्षण कर योजना का क्रियान्वयन कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में पूर्व से राशि बची हुई है. इस राशि का
व्यय हर घर नल का जल योजना में किया जायेगा.
खुले में शौच से मुक्त होंगे प्रखंड, वार्डों से शुरुआत
डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला का पिपरासी प्रखंड खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है. इसी कड़ी में जिला के अन्य प्रखंडों को भी ओडीएफ करने की कवायद चल रही है. जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्राम पंचायत मुखिया को अपने-अपने पंचायतों को ओडीएफ कराने हेतु शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निदेष दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को बारी-बारी से एक-एक वार्ड को ओडीएफ किया जायेगा. उक्त वार्ड के सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो जाने के बाद इसका भौतिक सत्यापन किया जोयगा. शौचालय के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की उच्च गुणवता होनी चाहिये. हिदायत दिया गया कि गुणवता निम्न स्तर का पाये जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement