17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रहा मझौलिया में बाइक चोरी का सिलसिला

मझौलिया : थाना क्षेत्र में ठंड और कुहासा बढ़ने के साथ ही मोटरसाइकिल और साइकिल चोरी की घटनाएं तेज हो गयी है. करीब एक पखवारे के दौरान प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के चौक-चौराहों तथा ग्रामीण इलाकों में आधा दर्जन बाइक और साइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों […]

मझौलिया : थाना क्षेत्र में ठंड और कुहासा बढ़ने के साथ ही मोटरसाइकिल और साइकिल चोरी की घटनाएं तेज हो गयी है.

करीब एक पखवारे के दौरान प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के चौक-चौराहों तथा ग्रामीण इलाकों में आधा दर्जन बाइक और साइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. जिससे आम लोगों समेत बाइक और साइकिल मालिकों में भय का माहौल कायम हो गया है. शुक्रवार की संध्या प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित अमन मिठाई दुकान के सामने से भानाचक के एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी.
मुख्यालय स्थित अमन हॉस्पिटल के व्यवस्थापक मो. कमरूज्जमा ने बताया कि इस क्लीनिक के पास लगाये गये मरीजों की अब तक दर्जनों साइकिलों की चोरी हो चुकी हैं. इसी तरह बखरिया, गढ़वा बाजार, जौकटिया, नानोसती चौक समेत अन्य चौक-चौराहों से अज्ञात चोर गिरोह ने अब तक आधा दर्जन बाइकों और साइकिलों की चोरी करने में कामयाबी पाई है. बताते हैं कि लोग बाइक और साइकिल लगाकर बाजार में खरीदारी समेत अन्य काम में व्यस्त हो जाते हैं और इस बीच पैनी नजर रखने वाले गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी के जरिए बाइक या साइकिल लेकर चंपत हो जाते हैं.
कई लोगों ने बताया कि ठंड और कुहासा का लाभ उठाकर ये गिरोह और भी सक्रिय हो गया है तथा पुलिस की ओर से तत्परता नहीं बरतने से उन पर लगाम नहीं लग पा रहा है. एक बाइक सवार ने बताया कि चोरी के मामले तो थाने में दर्ज कर लिये जाते हैं लेकिन अंतत : उन्हें निराशा ही हाथ लगती है और दो-तीन माह इंतजार के बाद उन्हें पुन: नया बाइक या मोटरसाइकिल खरीदना पड़ता है. भाकपा माले के नेता शंभू प्रसाद ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता से ये घटनाएं बढ़ रही हैं. यदि पुलिस गिरोहों का उद्भेदन नहीं करती है तो इसे जोरदार ढंग से उठाकर आंदोलन चलाया जायेगा.
आपराधिक घटना
ठंड और कुहासा के साथ बढ़ी बाइक और साइकिल चोरी की घटनाएं
एक पखवारे में आधा दर्जन बाइक और साइकिल चोरी की हुई वारदात
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा चोरों का मनोबल, लोग भयाक्रांत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें